अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज हो गया। एक लाख से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भरे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के गानों और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना के डांस से इंडियन प्रीमियर लीग-2023 […]
अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज हो गया। एक लाख से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भरे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के गानों और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना के डांस से इंडियन प्रीमियर लीग-2023 की शुरूआत हुई। सीजन के पहले ही मुकाबले में भरपूर रोमांच देखने को मिला। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) ने चार बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुंह से विजय का निवाला को छीनते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में हर वह चीज देखने को मिली, जिससे दर्शक अपने सीट पर खड़े होकर तालियां और सीटिंया बजाने को मजबूर हो गए।
आइए जानते हैं कि पहले दुनिया की सबसे अमीर और प्रसिद्ध क्रिकेट लीग ‘IPL’ के 16वें सीजन का पहले मैच का रोमांच कैसा रहा….
इस सीजन के पहले मुकाबले में टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के पक्ष में गिरा। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। दोनों टीमों ने इस खास मुकाबले में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान में उतारा। जहां गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक ने शुभमन गिल, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों को आखिरी 11 खिलाड़ियों में शामिल किया। वहीं, चेन्नई की टीम कप्तान धोनी के नेतृत्व में रितुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोइन अली, रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर जैसे धुरंधरों के साथ मैदान में उतरी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। 14 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। टी-20 फॉर्मेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले डेविज कॉनवे सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी को शिकार हो गए। इसके बाद रितुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने पारी को संभालते हुए चेन्नई के स्कोर को 50 रन तक पहुंचाया, यहां पर टीम ने दूसरा विकेट गंवाया। मोईन 23 रन के निजी स्कोर पर राशिद खान की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स। बड़ी उम्मीदों और ऊंची कीमत के साथ सीएसके में शामिल किए गए स्टोक्स यलो आर्मी के लिए अपने पहले मैच में महज 7 रन ही बना सके और वो भी राशिद की फिरकी के जाल में फंस गए।
विकेट के इस पतझड़ के बीच दूसरे छोर पर रितुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने आईपीएल-2023 की पहली फिफ्टी लगाते हुए शानदार 92 रन की पारी खेली, हालांकि वो शतक बनाने से चूक गए। उनके साथ ही अंबाती रायडू 12, शिवम दूबे 19, रवींद्र जडेजा 1 और मिचेल सेंटनर ने 1 रन बनाए। सीएसके की पारी के दौरान सबसे जोशीला माहौल उस वक्त रहा जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान में एंट्री ली। माही ने अपनी चौथी ही गेंद पर छक्का जड़कर पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 7 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 14 रन बनाए। वहीं, चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि जोशुआ लिटिल के खाते में एक विकेट आया।
सीएसके की ओर से मिले 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शुरूआत में तेजी से रन बटोरो। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 37 रन की साझेदारी की। साहा 25 रन के निजी स्कोर पर राजवर्धन हैंगरगेकर की गेंद पर शिवम दुबे के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद गिल का साथ देने के लिए साई सुदर्शन आए, उन्होंने 17 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 22 रन बनाए और वो भी राजवर्धन हैंगरगेकर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन की ओर चलते बने। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे और 8 रन बनाकर वो भी चलते बने।
वहीं, दूसरे छोर पर कमान संभाल कर खड़े रितुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 63 रन की बेहद उपयोगी अर्धशतकीय पारी खेली। तुषार देशपांडे के गेंद पर गिल के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया और राशिद खान ने मोर्चा संभाला। इन दोनों भरोसेमंद बल्लेबाजों ने पिछले सीजन के मुकाबलों की तरह इस मैच में भी गुजरात टाइंटस की नैया पार लगाई और सीएसके की झोली में जाते दिख रहे मैच को छीन लिया। तेवतिया ने 14 गेंदों में 1 छक्का और 1 चौका लगाते हुए 15 और राशिद ने 3 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से 10 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो राजवर्धन हैंगरगेकर ने 3 सफलता हासिल की। वहीं, तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “