खेल

CSK vs DC Scorecard IPL 2019 Qualifier 2: आईपीएल क्वालिफायर-2 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया, फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा मुकाबला, देखें फुल स्कोर

विशाखापट्टनम. आईपीएल 2019 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने डीसी को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया. अब आईपीएल के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगी. आईपीएल 2019 का फाइनल रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऋषभ पंत ने 38 रन और कॉलिन मुरनो ने 27 रन की पारी खेली. वहीं चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर, हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए. इसके बाद 148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से ओपनर फाफ डु प्लेसिस और शेन वाटसन ने 50-50 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद अंबाती रायडू ने नाबाद रहते हुए 20 रन की पारी खेली और सीएसके को जीत दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ट्रेंट बॉल्ट, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए.

टीम-
चेन्नई सुपर किंग्स- फैफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर

दिल्ली कैपिटल्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, कोलिन मुनरो, अक्षर पटेल, शेरफैन रुदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ड और ईशांत शर्मा

CSK vs DC, IPL 2019 Qualifier 2 Live Score :

ओवर 19- चेन्नई सुपर किंग्स 151-4

18.6- चौका, ड्वेन ब्रावो ने लेग बाई से चार रन लिए और चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की.

18.5- रायडू ने मिड विकेट में सिंगल लिया. 1 रन.

ड्वेन ब्रावो मैदान पर बैटिंग करने पहुंचे.

18.4- आउट, धोनी ने हवा में गेंद को उठाया और महेंद्र सिंह धोनी 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट.

18.3- कोई रन नहीं.

18.2- धोनी ने स्ट्रैट में 2 रन लिए.

18.1- इशांत शर्मा के हाथों में गेंद, धोनी स्ट्राइक पर, कोई रन नहीं.

ओवर 18- चेन्नई सुपर किंग्स- 144/3

17.6- कोई रन नहीं.

17.5- चौका, रायडू ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और 4 रन.

17.4- कोई रन नहीं.

17.3- कोई रन नहीं.

17.2- चौका, रायडू ने लॉन्ग ऑफ में बेहतरीन शॉट खेला और 4 रन.

17.1- कीमो पॉल गेंदबाजी करने आए, धोनी ने 1 रन लिया,

ओवर 17- चेन्नई सुपर किंग्स- 135/3

16.6- कोई रन नहीं.

16.5- बेहतरीन गेंद, धोनी ने स्क्वेयर लेग की तरफ सिंगल लिया. 1 रन.

16.4- धोनी ने स्क्वेयर लेग में 2 रन लिए.

16.3- चौका, धोनी ने कवर में की तरफ शॉट खेला, 4 रन.

16.2- कोई रन नहीं.

16.1- एमएस धोनी बल्लेबाजी करने मैदान में पहुंचे, गेंद ट्रेंट बॉल के हाथों में. 1 रन.

ओवर 16: चेन्नई सुपर किंग्स – 127/3 

15.6- आउट, सुरेश रैना ने गेंद को ऑफ साइड मारने की कोशिश, निचला किनारा लगा और गेंद विकेट में. सुरेश रैना 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट. चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा.

15.5- रायडू ने डीप मिड विकेट की तरफ सिंगल लिया, 1 रन.

15.4-  चौका, रायडू ने गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला और बेहतरीन चौका, 4 रन.

15.3- स्क्वेयर विकेट की तरफ रैना ने खेला और एक रन लिया.

15.2- रैना ने फाइन लेग की तरफ खेला, 2 रन.

15.1- अक्षर पटेल फिर गेंदबाजी करने पहुंचे. स्ट्राइक पर सुरेश रैना, कोई रन नहीं.

ओवर 15: चेन्नई सुपर किंग्स- 119/2

14.6- रैना ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला सिंगल लिया, 1 रन.

14.5- रायडू ने स्क्वेयर लेग की तरफ खेला और एक रन लिया.

14.4- कोई रन नहीं.

14.3- रायडू ने मिश्रा की गूगली को नहीं समझा, कोई रन नहीं.

14.2- रैना ने सिंगल लिया, 1 रन. 

14.1 अमित मिश्रा के हाथों में गेंद. रायडू ने सिंगल लिया, 1 रन.

ओवर 14: चेन्नई सुपर किंग्स – 115/2

13.6- कोई रन नहीं.

13.5- रायडू ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला, 1 रन.

13.4- कोई रन नहीं.

13.3- रैना ने लॉन्ग ऑन की तरफ कट किया और सिंगल दौड़े. 1 रन.

13.2- अंबाती रायडू ने स्वीपर कवर की तरफ खेला और एक रन लिया.

13.1- अक्षर पटेल गेंदबाजी करने पहुंचे. सुरेश रैना ने स्क्वेयर लेग की तरफ सिंगल लिया.

ओवर 13: चेन्नई सुपर किंग्स – 111/2

12.6- रैना ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला और सिंगल लिया, 1 रन.

12.5- रायडू ने लेग साइड कट किया और 1 रन लिया.

12.4- कोई रन नहीं.

12.3- अंबाती रायडू मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंचे. अमित मिश्रा की गूगली, कोई रन नहीं.

12.2- आउट, वाटसन ने लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद को उठाया, बल्ले का सही संपर्क नहीं. गेंद सीधे फील्डर ट्रेंट बॉल्ट के हाथों में और चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा. शेन वाटसन 32 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट.

12.1- अमित मिश्रा के हाथों में गेंद, सुरेश रैना ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक रन लिया.

ओवर 12: चेन्नई सुपर किंग्स- 108/1

11.6- छक्का, वाटसन ने गेंद को ऊंचाई में पहुंचाया और लॉन्ग ऑफ की तरफ सीधा छक्का. 6 रन. शेन वाटसन के 31 गेंद पर 50 रन पूरे किए.

11.6- वाइड गेंद.

11.5- छक्का. धीमी गेंद, वाटसन ने नीचे से गेंद को उठाया और सीधे बाउंड्री के बाहर गेंद को पहुंचाया. 6 रन.

11.4- सुरेश रैना ने लॉन्ग ऑन की तरफ सिंगल लिया. 1 रन.

11.3- धीमी बॉल पर वाटसन ने लॉन्ग ऑन में खेला और 1 रन लिया.

11.2- शॉर्ट बॉल, वाटसन ने मिड विकेट में मारा और एक टप्पा खाकर गेंद बाउंड्री के बाहर. 4 रन.

11.1- कीमो पॉल के हाथों में गेंद, छक्का, वाटसन ने लेग साइड बॉल को उठाया और बाउंड्री के बाहर, 6 रन.

ओवर 11: चेन्नई सुपर किंग्स- 83/1

10.6- वाटसन ने थर्ड मैन की तरफ गेंद को पहुंचाया, 1 रन.

10.5- बॉल्ट की यॉर्कर गेंद, कोई रन नहीं.

10.4- वाटसन ने शॉर्ट बॉल को डिफेंड किया, कोई रन नहीं.

10.3- सुरेश रैना बल्लेबाजी करने मैदान पर पहुंचे. फाइन वलेग की तरफ सिंगल लिया. 1 रन.

10.2- आउट, हवा में गेंद, डीप स्क्वेयर लेग में कीमो पॉल ने बेहतरीन कैच लिया और चेन्नई का पहला विकेट गिरा. फाफ डु प्लेसिस 39 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट.

10.1- ट्रेंट बॉल्ट गेंदबाजी करने पहुंचे, स्ट्राइक पर डु प्लेसिस, कोई रन नहीं.

ओवर 10: चेन्नई सुपर किंग्स – 81/0

9.6- कोई रन नहीं. ओवर समाप्त.

9.5- छक्का, वाटसन ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से गेंद को हवा में उठाया और सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया. 6 रन.

9.4- वाटसन ने फाइन लेग की तरफ मारा, 2 रन.

9.3- डु प्लेसिस ने 1 रन लिया और 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. 

9.2- कोई रन नहीं.

9.1- अक्षर पटेल गेंदबाजी करने पहुंचे. स्ट्राइक पर डु प्लेसिस, कोई रन नहीं.

ओवर 9: चेन्नई सुपर किंग्स  72/0

8.6- डु प्लेसिस ने डीप मिड विकेट में सिंगल लिया, 1 रन.

8.5- वाटसन ने लॉन्ग ऑफ में एक रन लिया.

8.4- कोई रन नहीं.

8.3- डु प्लेसिस ने डीप स्क्वेयर लेग में एक रन लिया.

8.2- हवा में गेंद, मुरनो और पृथ्वी शॉ कन्फ्यूज हुए और कैच छूटा, 1 रन.

8.1- अमित मिश्रा के हाथों में गेंद, शेन वाटसन ने फाइन लेग की तरफ धांसू शॉट खेला, 4 रन.

ओवर 8: चेन्नई सुपर किंग्स 64/0

7.6- चौका, डु प्लेसिस ने थर्ड मैन की तरफ मारा, 4 रन.

7.5- वाटसन ने पॉइंट पर सिंगल लिया, 1 रन.

7.4- चौका, वाटसन ने फाइन लेग में बेहतरीन शॉट मारा, 4 रन. 

7.3- डु प्लेसिस ने एक रन लिया.

7.2- वाटसन ने मिड विकेट में खेला एक रन.

7.2- यॉर्कर बॉल, वाइड के साथ चौका, 5 रन. 

7.1- कीमो पॉल के हाथों में गेंद, स्ट्राइक पर शेन वाटसन, कोई रन नहीं.

ओवर 7: चेन्नई सुपर किंग्स – 48/0

6.6- चौका, डु प्लेसिस ने डीप स्क्वेयर लेग में दमदार शॉट मारा, 4 रन.

6.5- वाटसन ने आगे आकर लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला, 1 रन

6.4- डु प्लेसिस ने लॉन्ग ऑफ की तरह खेला और सिंगल लिया. 1 रन.

6.3- मिश्रा की गूगली, बढ़िया बॉल, कोई रन नहीं.

6.2- कोई रन नहीं.

6.1- स्पिनर अमित मिश्रा के हाथों में गेंद, स्ट‌्राइक पर डु प्लेसिस कोई रन नहीं.

ओवर 6: चेन्नई सुपर किंग्स – 42/0

5.6- गेंद एक बार फिर डीप मिड विकेट में पहुंची और डु प्लेसिस ने सिंगल लिया.

5.5- वाटसन ने डीप मिड विकेट की तरफ गेंद को पहुंचाया और 1 रन लिया.

5.4- 1 रन, डु प्लेसिस ने डीप मिड विकेट की तरफ खेला और सिंगल लिया.

5.3- डु प्लेसिस ने सिंगल लिया, 1 रन.

5.2- चौका, डु प्लेसिस ने टाइमिंग के साथ आउटसाइड ऑफ की तरफ शॉट खेला, 4 रन.

5.1- इशांत शर्मा गेंदबाजी करने पहुंचे. चौका, डु प्लेसिस ने फुल लेंथ की बॉल को स्केवयर के पीछे की तरफ शॉट मारा. 4 रन.

ओवर 5: चेन्नई सुपर किंग्स- 27/0

4.6- वाटसन ने गेंद को कट किया. कोई रन नहीं.

4.5- कोई रन नहीं, गेंद कीपर के हाथ में.

4.4- मिड ऑन पर एक रन, स्ट्राइक पर वाटसन आए.

4.3- छक्का, बैक फुट पर आकर फाफ डु प्लेसिस ने गेंद को हवा में उठाया और सीधे बाउंड्री पार, 6 रन.

4.2- चौका, डु प्लेसिस ने ऑफ साइड गैप में करारा शॉट मारा और गेंद बाउंड्री के बाहर, चार रन.

4.1- अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया. स्ट्राइक पर डु प्लेसिस कोई रन नहीं.

ओवर 4:चेन्नई सुपर किंग्स –  16/0

3.6- डुप्लेसी ने मिड ऑन की तरफ शॉट मारा और एक रन.

3.5- वाटसन ने इशांत की गेंद को लेग साइड की तरफ खेला और एक रन लिया.

3.4- वाटसन ने कोई रन नहीं लिया.

3.3- एक रन

3.2- कोई रन नहीं.

3.1- गेंद इशांत शर्मा के हाथों में, स्ट्राइक पर डुप्लेसी, कोई रन नहीं.

ओवर 3: चेन्नई सुपर किंग्स – 13/0

2.6- डुप्लेसी ने डीप स्क्वेयर लेग की तरफ गेंद को पुश किया और एक रन.

2.5- आउटसाइड ऑफ की तरफ गेंद., वाटसन ने एक रन लिया.

2.4- डुप्लेसी ने मिड ऑफ की तरफ एक रन लिया.

2.3- चार रन, डीप मिड विकेट की तरफ डुप्लेसी का चौका.

2.2- वाटसन ने एक रन लिया.

2.1- एकबार फिर गेंद बॉल्ट के हाथों में, डुप्लेसी ने मिड ऑफ की तरफ कट किया और तेजी से एक रन लिया.

ओवर 2: चेन्नई सुपर किंग्स – 4/0

1.6- मिडऑफ की तरफ गेंद मारी और डुप्लेसी ने तेजी से एक रन दौड़ा.

1.5- अच्छी गेंद, वॉटसन ने ऑफ साइड एक रन लिया.

1.4- एक रन, डुप्लेसी ने लेग साइड कट किया और तेजी से एक रन दौड़े.

1.3- कोई रन नहीं. डुप्लेसी ने इशांत शर्मा की तरफ कट किया.

1.2- कोई रन नहीं.

1.1- इशांत शर्मा के हाथों में गेंद. आउटसाइड ऑफ की तरफ गुड लेंथ की गेंद फेंकी, कोई रन नहीं.

ओवर 1: चेन्नई सुपर किंग्स – 1/0

0.6- कोई रन नहीं.

0.5- वॉटसन ने कोई रन नहीं लिया.

0.4- कोई रन नहीं. 

0.3- पीछे की तरफ एक रन. दिल्ली ने रन आउट करने का मौका खोया. स्टेडियम में पर चेन्नई फैंस की सांसें थमी.

0.2- बॉल्ट की अपील लेकिन कोई फायदा नहीं. कोई रन नहीं.

0.1- ट्रेंट बोल्ट दिल्ली की तरफ से पहला ओवर फेंकने पहुंचे. कोई रन नहीं.

09:30 बजे:  चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू, चेन्नई के सामने 148 रनों का लक्ष्य. फाफ डुप्लेसी और शेन वॉटसन ओपनिंग करने पहुंचे.

Delhi Capitals Scorecard:

ऋषभ पंत 38 (25), कॉलिन मुरनो 27 (24), कुल स्कोर- 147/9 (20 ओवर)

ओवर 20: दिल्ली कैपिटल्स – 147/9

19.6- छक्का, इशांत शर्मा ने सीधे कवर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया. 

19.5- चौका, जडेजा ने स्पिन गेंद फेंकी. इशांत ने दम लगाकर लॉन्ग ऑन की तरफ मारा और चार रन.

19.4- इशांत शर्मा बल्लेबाजी करने पहुंचे, कोई रन नहीं लिया.

19.3- आउट, बॉल्ट के बल्ले पर अंदरुनी किनारा लगा और गेंद सीधे विकेट में. दिल्ली का नौवां विकेट गिरा.

19.2- छक्का, बॉल्ट ने लॉन्ग ऑन की तरफ बल्ले को उठाया और गेंद को सीधा बाउंड्री पार पहुंचाया, छह रन.

19.1- रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने पहुंचे. स्ट्राइक पर ट्रेंट बॉल्ट, कोई रन नहीं.

ओवर 19:  दिल्ली कैपिटल्स – 131/8 

18.6- चौका, अमित मिश्रा ने फाइन लेग की तरफ शॉट मारा, चार रन.

18.5- मिश्रा ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट मारी. दो रन दौड़े.

ट्रेंट बॉल्ट बल्लेबाजी करने पहुंचे. स्ट्राइक अमित मिश्रा के पास.

18.4- आउट, ड्वेन ब्रावो ने ऋषभ पंत का कैच पकड़ा और दिल्ली का आठवां विकेट गिरा. पंत 25 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट.

18.3- पंत ने स्क्वेयर की तरफ शॉट मारा, 2 रन.

18.2- पंत ने फिर दो रन दौड़े.

18.1- दीपक चाहर के हाथों में गेंद. ऋषभ पंत ने दो रन लिए.

ओवर 18: दिल्ली कैपिटल्स – 119/7

17.6- अमित मिश्रा बल्लेबाजी करने पहुंचे. 

17.5- ड्वेन ब्रावो ने कीरो पॉल को बोल्ड किया. पॉल आउट. दिल्ली का सातवां विकेट गिरा.

17.4- फुल टॉस गेंद, पंत ने एक रन लिया.

17.3- पॉल ने एक रन लिया और स्ट्राइक पंत के पास.

17.2- कोई रन नहीं.

17.1- शॉर्ट लेन्थ की बॉल, पॉल बीट हुए और कोई रन नहीं.

17.1- ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी करने पहुंचे. पहली बॉल वाइड.

ओवर 17:

16.6- पॉल ने स्क्वेयर लेग की तरफ एक रन लिया.

16.5- पंत ने लॉन्ग ऑन की ओर एक रन लिया.

16.4- छक्का, पंत ने लॉन्ग ऑन की तरफ उठाकर शॉट मारा. बाउंड्री लाइन पर दीपक चाहर ने कैच पकड़ने की नाकाम कोशिश की और छह रन.

16.3- चौका, पॉल ने डीप मिड विकेट की तरफ खेला और शानदार चार रन.

16.2- पॉल ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट मारा, एक रन.

16.1- इमरान ताहिर के हाथों में गेंद. ऋषभ पंत ने मिड विकेट की तरफ खेला और सिंगल लिया.

ओवर 16: दिल्ली कैपिटल्स 102/6

15.6- कीमो पॉल मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंचे. कोई रन नहीं लिया.

15.5- आउट, रथरफोर्ड ने थर्ड मैन की तरफ उठाकर मारने की कोशिश की. गेंद सीधे फील्डर शेन वाटसन के हाथों में गई और दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा.

15.4- पंत ने लेग साइड गेंद को खिसकाया और आसानी से एक रन दौड़े.

15.3- रथरफोर्ड ने स्वीप कवर की तरफ एक रन लिया.

15.2- 6 रन, पारी का पहला छक्का. रथरफोर्ड ने कवर के ऊपर से गेंद को सीधे बाउंड्री के पार पहुंचाया.

15.1- हरभजन सिंह गेंदबाजी करने आए. ऋषभ पंत ने कवर पॉइंट की तरफ मारा और एक रन लिया.

ओवर 15: दिल्ली कैपिटल्स – 93/5

14.6- पंत ने स्क्वेयर लेग की तरफ खेला और एक रन लिया.

14.5- रथरफोर्ड ने लॉन्ग ऑव की ओर शॉट मारा, एक रन.

14.4- पंत ने एक रन लिया.

14.3- रथरफोर्ड ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, एक रन.

14.3- ब्रावो ने हाई फुल टॉस गेंद फेंकी. अंपायर का इशारा नो बॉल.

14.2-  रथरफोर्ड ने मिड ऑफ की तरफ खेला और एक रन लिया.

14.1- ड्वेन ब्रावो ने शॉर्ट बॉल डाली, पंत ने स्क्वेयर लेग की तरफ खेला और एक रन लिया.

ओवर 14: दिल्ली कैपिटल्स 85/5

13.6- कोई रन नहीं. अच्छे ओवर की समाप्ति.

13.5- ताहिर की एक और गूगली, कोई रन नहीं.

13.4- कोई रन नहीं.

13.3- ताहिर की गूगली से रथरफोर्ड बीट हुए, कोई रन नहीं.

13.2- चार रन, रथरफोर्ड बीट हुए. चेन्नई की अपील और अंपायर का इशारा नॉट आउट.
13.1- इमरान ताहिर गेंदबाजी करने पहुंचे. ऋषभ पंत ने कवर की तरफ खेला और एक रन लिया.

ओवर 13: दिल्ली कैपिटल्स 80/5

12.6- शेरफेन रथरफोर्ड मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंचे, कोई रन नहीं.

12.5- आउट, अक्षर पटेल आउट, शॉर्ट बॉल को उठाकर मारने की कोशिश, थर्ड मैन इमरान ताहिर ने कैच किया और दिल्ली का पांचवा विकेट गिरा.

12.4- पंत ने एक रन लिया.

12.3- गुड लेन्थ की बॉल. अक्षर ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट मारा और सिंगल लिया.

12.2- अक्षर ने बॉल को कट किया और ब्रावो ने पकड़ ली. कोई रन नहीं.

12.1- ब्रावो फिर गेंदबाजी करने पहुंचे. कोई रन नहीं.

ओवर 12: दिल्ली कैपिटल्स 78/4

11.6- अक्षर पटेल ने एक रन लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी.

11.5- ताहिर ने फुल टॉस गेंद फेंकी. पंत ने लॉन्ग ऑन की तरफ मारा और एक रन लिया.

11.4- अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने पहुंचे. लॉन्ग ऑन की तरफ मारा और सिंगल लिया.

11.3- आउट, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ताहिर की गूगली में फंसे, बाहरी किनारा लगा और सुरेश रैना ने कैच पकड़ा. दिल्ली का चौथा विकेट गिरा.

11.2- पंत ने ताहिर की गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ पहुंचाया. एक रन.

11.1- इमरान ताहिर फिर गेंदबाजी करने उतरे. पंत ने कोई रन नहीं लिया.

ओवर 11: दिल्ली कैपिटल्स- 74/3

10.6- कोई रन नहीं. ओवर समाप्त.

 10.5- पंत ने मिड विकेट की तरफ बॉल को पुश किया और एक रन लिया.

10.4- अय्यर ने कवर पॉइंट की तरफ मारा, एक रन.

10.3- चार रन, अय्यर ने डीप की तरफ करारा शॉट खेला और चार रन.

10.2- लेग साइड गेंद. कोई रन नहीं.

10.1  ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी करने पहुंचे. श्रेयस अय्यर ने कोई रन नहीं लिया.

ओवर 10: 68/3

9.6- एक रन, श्रेयस अय्यर ने स्ट्राइक अपने पास रखी.

9.5- पंत ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक और सिंगल.

9.4- चार रन, ऋषभ पंत ने फाइन लेग की तरफ करारा शॉट मारा, कोई फील्डर मौजूद नहीं, चौका.

9.3- अय्यर ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला और एक रन.

9.2- पंत ने स्किपर के ऊपर से खेला और एक रन लिया.

9.1- श्रेयस अय्यर ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन.

इमरान ताहिर चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करने पहुंचे.

ओवर 9: दिल्ली कैपिटल्स- 59-3

8.6- पंत ने जडेजा की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला और दो रन लिए.

ऋषभ पंत मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंचे.

8.5- आउट, जडेजा की गेंद पर कॉलिन्स मुरनो ने उठा कर मारा. फील्डर ड्वेन ब्रावो ने जबरदस्त कैच पकड़ा और दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा.

8.4- अय्यर ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और एक रन दौड़े.

8.3- एक रन. मुरनो ने स्वीप किया और स्क्वैयर लेग की तरफ एक रन लिया.

8.2- अय्यर के पैर में लगी गेंद. लेग बाई का एक रन.

8.1- जडेजा फिर बॉलिंग करने पहुंचे. श्रेयस अय्यर ने कोई रन नहीं लिया.

ओवर 8:  54/2

7.6- कोई रन नहीं. ओवर समाप्त.

7.5-  एक और चौका. मुरनो ने कवर के ऊपर से मारा और चार रन.

7.4- चार रन. मुरनो ने कवर पॉइंट की तरफ शॉट मारा. कोई फील्डर मौजूद नहीं. चौका.

7.3- कोई रन नहीं.

7.2- श्रेयस अय्यर ने डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ मारा और एक रन लिया.

7.1- हरभजन सिंह गेंदबाजी करने आए. मुरनो ने गेंद को हवा में उठाया. गैप में गिरी, एक रन.

ओवर 7: दिल्ली कैपिटल्स- 44/2

6.6- कोई रन नहीं. अच्छा ओवर.

6.5- मुरनो ने डीप मिड विकेट की तरफ खेला, फील्डर मौजूद, एक रन.

6.4- जडेजा ने ऑफ स्टंप्स की तरफ गेंद डाली. मुरनो ने कट किया, कोई रन नहीं.

6.3- श्रेयस अय्यर ने गेंद को दम के साथ मिड विकेट की तरफ खेला. फील्डर मौजूद, एक रन.

6.2- कोई रन नहीं.

6.1- चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने पहुंचे. मुरनो ने जडेजा की गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की तरफ खेला और एक रन.

ओवर 6: दिल्ली कैपिटल्स- 41/2

5.6- मुरनो ने आउटसाइड ऑफ की ओर आई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और सिंगल लिया. 

5.5- अय्यर ने स्क्वेयर लेग की तरफ खेला और एक रन.

5.4- मुरनो ने लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को पहुंचाया, फील्डर मौजूद, एक रन.

5.3- दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए, पहली गेंद पर सिंगल रन लिया.

5.2-  आउट, धवन ने बॉल को मारा, बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर धोनी के दस्तानो में और शिखर धवन पैवेलियन लौटे.

5.1- हरभजन ने कॉलिन्स मुरनो को गेंद डाली. मुरनो ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन लिया.

ओवर 5: दिल्ली कैपिटल्स – 36/1

4.6- मुरनो ने चाहर की गेंद को मिड विकेट की तरफ गैप में खेला और एक रन लिया.

4.5- लेट स्टंप से की तरफ गेंद. धवन बीट हुए और कोई रन नहीं.

4.4- स्लो कटर गेंद. धवन ने बैकफुट पर आकर स्वीप कवर की तरफ खेला और एक रन.

4.3- बेहतरीन गेंद, धवन बीट हुए कोई रन नहीं.

4.2- मुरनो ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन लिया.

4.1:  दीपक चाहर गेंदबाजी करने पहुंचे. शिखर धवन ने बड़ी गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला और एक रन लिया.

ओवर 4:  दिल्ली कैपिटल्स 32-1

3.6- हरभजन ने मुरनो आउटसाइड ऑफ की तरफ गेंद डाली. मुरनो गेंद समझ नहीं पाए और कोई रन नहीं.

3.5- मुरनो के बल्ले का बाहरी किनारा लगा, गेंद हवा में और लेकिन कोई फील्डर मौजूद नहीं. 2 रन.

3.4- मुरनो हरभजन की स्पिन में उलझे और कोई रन नहीं.

3.3- चार रन. हरभजन ने आउटसाइड ऑफ की तरफ गेंद डाली, मुरनो ने पुश किया और चौका.

3.2- मुरनो ने कवर की तरफ खेला और कोई रन नहीं.

3.1- स्पीनर हरभजन चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे. शिखर धवन ने आउटसाइड ऑफ की तरफ बॉल को पुश किया और एक रन.

ओवर 3: दिल्ली कैपिटल्स – 25/1

2.6- कोई रन नहीं. 

2.5- 4 रन, मुरनो ने चाहर की गेंद को दमलगाकर मिड ऑन की तरफ खेला. चौका. 

2.4- मुरनो मैदान पर, पहली गेंद मिस की कोई रन नहीं.

2.3- पृथ्वी शॉ आउट. चाहर ने एलबीडब्लू की अपील की. अंपायर ने मना किया. चेन्नई ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने शॉ को आउट दिया.

2.2- चाहर ने ऑफ स्टंप्स पर गेंद फेंकी, धवन बैक फुट पर आए और गेंद को पुश किया. एक रन

2.1- एक बार फिर दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए. स्ट्राइक पर शिखर धवन, धवन ने बॉल को कट किया और कोई रन नहीं.

ओवर 2: दिल्ली कैपिटल्स- 20/0

1.6- धवन ने ठाकुर के ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी.

1.5- एक और चार, चौकों का तिकड़ा. एक बार फिर धवन का स्क्वेयर लेग की तरफ चौका.

1.4- फिर चार रन, धवन ने इस बार गेंद को स्क्वेयर लेग की तरफ मारा और चौका.

1.3- शिखर धवन ने परफेक्ट टाइमिंग के साथ खेला और गेंद को मिड ऑफ की तरफ बाउंड्री पार पहुंचाया. चार रन.

1.2- एक बार फिर धवन ने मिस किया और कोई रन नहीं.

1.1-  ठाकुर ने धवन को पहली गेंद डाली, धवन ने कवर की तरफ डिफेंस किया, कोई र नहीं.

चेन्नई की तरफ से एसएन ठाकुर गेंदबाजी करने आए.

ओवर 1: रन – 7/0 

0.6- शॉ ने उठा कर मारा और स्केव्यर लेग की तरफ चार रन दिल्ली कैपिटल्स के खाते में. 

0.5- चाहर ने धवन को पहली गेंद फेंकी. शिखर धवन ने एक रन लिया और पृथ्वी शॉ फिर स्ट्राइक पर.

0.4- पृथ्वी शॉ ने चाहर की गेंद को कवर की ओर मारा, एक रन लिया.

0.3- पृथ्वी शॉ ने लंबा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद फील्डर अंबाती रायडू के हाथों में सीधे चली गई. कोई रन नहीं.

0.2- फ्रंट फुट पर बाहर निकलकर गेंद को मारने की कोशिश, लेकिन कोई रन नहीं.

0.1- चाहर ने पृथ्वी शॉ को गेंंद  डाली. शॉ ने उसे पुश करना चाहा लेकिन लेग साइड से निकल कर गेंद विकेट कीपर के दस्ताने में चली गई. कोई रन नहीं

0.1- पहली गेंद वाइड

7.30 बजे: दिल्ली कैपिटल्स की पहले बल्लेबाजी, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ मैदान ओपनिंग करने पहुंचे मैदान पर. चेन्नई की तरफ से पहला ओवर दीपक चाहर फेंक रहे.

Aanchal Pandey

Recent Posts

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69.63% वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…

10 minutes ago

मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…

19 minutes ago

एग्जिट पोल्स की खुली पोल, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात!

साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…

29 minutes ago

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…

29 minutes ago

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

42 minutes ago

बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…

42 minutes ago