नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल बुधवार को आईपीएल का 55वां मैच खेला गया. इतना ही नहीं चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 167 रन बनाए. साथ ही कप्तान महेंद्र सिंह दोनी ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 140 रन ही बना पाई. इस रोमांचक खेल में चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से शानदार जीत हासिल की. बता दें कि यह चेन्नई की 7वीं जीत रही.
मैदान में 168 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत काफी खराब रही. CSK की तरफ से पहला ओवर करने आए दीपक चाहर ने दूसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर बाहर किया. वहीं दिल्ली के कप्तान वॉर्नर ने 2 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए. अगर बात करे तीसरे ओवर की तो चाहर ने दिल्ली का दूसरा विकेट चटकाया. 11 गेंदों पर 17 रन बनाने वाले रायुडू को कैच थमा बैठे.
अंबाती रायडू के आउट होने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में तूफानी बैटिंग कर CSK को 167 रनों का स्कोर खड़ा करने में सहायता की. एमएस धोनी ने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल है. इतना ही नहीं जडेजा ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान धोनी और जडेजा का विकेट मिचेल मार्श ने लिया.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…