गौतम गंभीर ने ही केकेआर की प्लेइंग XI में 18 साल के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को मौका दिया था और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. आपको बता दे इस यंग ख़िलाड़ी ने 54 रन की संदर पारी खेली थी. लेकिन इस साल केकेआर ने खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को रिलीज कर दिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल मेगा आक्शन में हर साल कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक जाती है जबकि कुछ हाथ मलाते रह जाते हैं। 19 साल के इस यंग खिलाड़ी ने पिछले साल अपने परफॉरमेंस से सबका ध्यान अपनी तरफ खीच लिया था. फ्रैंचाइज़ी इस यंग खिलाड़ी पर दाव खेल सकती है.
गौतम गंभीर ने ही केकेआर की प्लेइंग XI में 18 साल के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को मौका दिया था और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. आपको बता दे इस यंग ख़िलाड़ी ने 54 रन की शानदार पारी खेली थी. लेकिन इस साल केकेआर ने खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को रिलीज कर दिया है. इस बार पूरी सम्भावना लगाई जा सकती है कि फ्रैंचाइज़ी इनपर बड़ी बोली लगा सकती होगी.
अंगकृष रघुवंशी महज़ 19 साल के हैं और उन्होंने ने अपना बेस प्राइस 10 लाख रुपए रखा है. अंगकृष ने पिछले सीजन में ताबड़-तोड़ बल्लेबाज़ी की थी. इसी को देखते हुए कई टीमें उन पर बड़ा दाव लगाएंगी . इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फ्रंचैसे उन पर 4 से 5 करोड़ रुपए तक बोली लगा सकती है.
रधुवंश पर गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स ये सारी टीम बड़ा दाव लगा सकती है. वहीं केकेआर भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहेगी. अंगकृष ने पिछले सीजन में 10 मैचों में 155 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की थी और 163 रन बनाए थे. इसमें 8 छक्के और 16 चौके शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: क्या पर्थ टेस्ट में वापसी करेंगे शुभमन गिल, मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा