Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शिखर धवन की पत्नी आयशा का खुलासा, फेसबुक के जरिए हुई थी पहली मुलाकात

शिखर धवन की पत्नी आयशा का खुलासा, फेसबुक के जरिए हुई थी पहली मुलाकात

टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन ने उनसे पहली मुलाकात का खुलासा किया है. आयशा के मुताबिक शिखर धवन से उनकी पहली मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई. आयशा मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं वह शौकिया तौर पर बॉक्सर भी रही हैं.

Advertisement
Criketer Shikhar Dhawan wife Aesha Dhawan said she meet first time her husband on facebook
  • September 26, 2018 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन ने उनसे पहली मुलाकात का खुलासा किया है. उन्होंने इस बात का जिक्र एक टीवी प्रोग्राम दौरान किया कि कैसे और कहां उनकी मुलाकात शिखर धवन से हुई. शिखर धवन ने आयशा के साथ 2012 में शादी की. तब से लेकर वह कई बार अपने पति को सपोर्ट करती हुए मैदान पर दिखाई पड़ी हैं. आयशा धवन ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि फेसबुक के चलते वह शिखर धवन से मिल पाईं. इसके लिए उन्होंने फेसबुक का शुक्रिया अदा किया.

आयशा धवन ने अपने इंटरव्यू में कहा, मैं कुछ पुराने क्रिकेटर्स की फ्रेंड थी, क्योंकि मैं क्रिकेट से सहित कई खेलों से प्यार बेहद प्यार करती हैं. शिखर ने मेरी फोटो एक बार बॉक्सिंग रिंग में देखी और मुझे ऐड करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मैंने फेसबुक पहली बार शिखर धवन से बात की. आयशा के मुताबिक, मुझे शिखर धवन की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किए 5 मिनट ही बीते और शिखर धवन ने मुझसे बात करना शुरु कर दिया, इतनी जल्दी धवन को बातचीत करते देख मैं दंग रह गई. मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली शिखर धवन की पत्नी आयशा शौकिया तौर पर बॉक्सर भी रही हैं.

शिखर धवन मौजूदा समय में एशिया कप में खेल रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में अब तक 2 शतक जड़कर धमाकेादर प्रदर्शन किया है. शिखर धवन ने एशिया कप में चार मैच खेले और उनमें शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. शिखर धवन एशिया कप में अभी तक 114, 40, 46, और 127 रनों की पारियां खेल चुके हैं. वह एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाज हैं.

VIDEO: विराट कोहली ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कहा- दौड़ें और फिट रहें

Asia Cup 2018: अफगानिस्तान के खिलाफ गलत आउट देने पर महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर पर उतारा गुस्सा, वीडियो वायरल

https://youtu.be/uphT3Fhn-9g

Tags

Advertisement