Yuvraj Singh Top 10 Six and Four Innings: भारत के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह का सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है. युवराज सिंह बैटिंग के अलावा शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. युवराजसिंह, बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे. आइए आज हम आपको दिखातें हैं युवराज सिंह की वो यादगार 10 पारियां.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह का सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है. युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. युवराज सिंह ने कई अहम मौकों पर भारत के लिए शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. युवराज सिंह जब क्रीज पर खड़े होते हैं तो विरोधी गेंदबाजों को समझ नहीं आता उनके खिलाफ किस लाइन लेंथ से गेंदबाजी की जाए. क्योंकि उनके पास हर गेंद का जवाब होता है. वो भी सिक्स और चौके के रूप में. युवराज को दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों के रूप में जाना जाता है. युवराज सिंह बैटिंग के अलावा शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. युवराज सिंह, बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ 30 नवंबर 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे. आइए आज हम आपको दिखातें हैं युवराज सिंह की वो यादगार 10 पारियां जिसे देख आप कहेंगे क्या बात है युवी..
1.19 सितंबर 2007 जब 6 गेंदों में मारे थे 6 छक्के
युवराज सिंह टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे. युवराज की इस पारी को शायद की कोई क्रिकेट फैन्स भूल पाएगा. 19 सितंबर 2007 को पहले वर्ल्ड टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ युवी ने छह छक्के लगाए थे. युवराज सिंह ने ये छक्के 19वें ओवर में जड़कर 36 रन बनाए थे. इसी मुकाबले में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया था. युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर मिडविकेट क्षेत्र में पहला छक्का लगाया. इसके बाद अगली गेंद को उन्होंने स्केवर लेग के ऊपर से फ्लिक कर दूसरा छक्का जड़ा. इसके बाद युवी ने ब्रॉड की तीसरी गेंद पर एक और छक्का मारा. चौथी गेंद फुल टॉस थी जिसे युवराज ने फिर से छक्के के लिए भेज दिया. पांचवीं गेंद पर ब्रॉड ने ओवर द विकेट आकर गेंदबाजी की लेकिन नतीजा नहीं बदला और युवराज ने शानदार छक्का जड़ा. छठी गेंद पर भी युवराज सिंह ने छक्का लगाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया.
https://youtu.be/pZAGg9ZRM-I
2. 19 जनवरी 2017, 127 गेंदों का पर जड़े 150 रन
19 जनवरी 2017 भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में मुकाबला खेला गया. इस मैच में युवराज सिंह ने 127 गेंदों पर 150 रनों का आतिशी पारी खेली. युवराज ने अपनी इस पारी के दौरान 21 चौके और 3 छक्के लगाए. ये स्कोर युवराज सिंह का अब तक का वनडे में बनाय सर्वाधिक स्कोर रहा.
https://youtu.be/0v3ka-ugN68
3.इंग्लैंड के खिलाफ यादगार 69 रन , नेटवेस्ट फाइनल, साल 2002
नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले को शायद ही कोई क्रिकेट फैन्स भूल जाएगा. सांसे थाम देने वाले इस मुकाबले में युवराज सिंह ने शानदार पारी खेली. इंग्लैंज के 325 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने यादगार पारी खेली. जो इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गई. इस मैच में जीत के बाद सौरव गांगुली ने अपनी टीशर्ट उतारी थी.
4.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 84 रन, आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी, साल 2000
युवराज सिंह ने आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी, साल 2000 में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारत का स्कोर 265 रनों तक पहुंचा. हालांकि टीम इंडिया ये मैच जीत नहीं पाई. लेकिन युवराज सिंह ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया.
5.पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 107 रन, कराची, साल 2006
युवराज सिंह ने पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली. जिसे उनकी सबसे बेहतरीन पारी में से एक समझा जाता है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी.
6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 139 रन, सिडनी, साल 2004
वीबी सीरीज के सातवें मुकाबले में युवराज सिहं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली और 139 ठोके. इस मुकाबले में वीवीएस लक्ष्मण ने भी 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
https://youtu.be/oruHCt6KHUU
7.वर्ल्ड कप 2011 में युवराज बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट
2011 का वर्ल्ड कप युवराज सिंह के लिए शानदार रहा. युवराज ने वर्ल्ड कप के कुल 9 मुकाबलों में 90.50 की शानदार औसत से 362 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहा. इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाए. वह टूर्नामेंट के चार मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे.
https://youtu.be/5JxF78cZr5I
8.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े थे शानदार 57 रन, अहमदाबाद, साल 2011
युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रनों की शानदारी पारी खेली थी. इस मैच में युवराज सिंह ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और दस ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
9.इंग्लैंड के खिलाफ 78 गेंदों में 138 रन
साल 2008 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा था. इस सीरीज के पहले मैच में युवराज सिंह ने 78 गेंदों में 138 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे. भारत ने इस मुकाबले को 158 रनों के बड़े अंतर से जीता था.
https://youtu.be/OVe0jeCGUxs
10. 12 छक्कों के साथ बनाए 125 रन
युवराज सिंह ने 12 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए. आईपीएल से पहले आयोजित हुए एक प्रैक्टिस मैच में युवराज सिंह ने महज 35 गेंदों में 12 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए.
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री बोले, यो-यो टेस्ट पास करो, भारत के लिए खेलो
India vs England 2018: भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले बोले- मैं 100% फिट हूं