Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव भी हो सकते हैं शामिल

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव भी हो सकते हैं शामिल

नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मिले निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. सिद्धू ने कहा कि इमरान खान चरित्रवान इंसान हैं और उनका न्‍योता मिलना सम्‍मान की बात है. शपथ ग्रहण के लिए भारत से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और फिल्म अभिनेता आमिर खान को न्योता भेजा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव भी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पाकिस्तान जा सकते हैं.

Advertisement
इमरान खान राजनीति में आने से पहले पाक क्रिकेटर टीम के कप्तान रह चुके हैं
  • August 2, 2018 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इमरान खान की पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी के अनुसार शपथ ग्रहण के लिए भारत से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और फिल्म अभिनेता आमिर खान को न्योता भेजा गया है. इस न्योते हो भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकार कर लिया है. वह पाकिस्तान के पीएम इलेक्ट इमरान खान के शपथग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान जाएंगे. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को खुद इस बात की पुष्टि की. भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव भी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पाकिस्तान जा सकते हैं.

भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी यह साफ कर दिया है कि उन्हें अभी तक कोई आमंत्रण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे आमंत्रण की अभी तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर मुझे आमंत्रित किया जाता है, तो मैं निश्चित रूप से शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान जाउंगा.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मिले निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. सिद्धू ने कहा कि इमरान खान चरित्रवान इंसान हैं और उनका न्‍योता मिलना सम्‍मान की बात है. उन्होंने कहा कि इमरान खान पर भरोसा किया जा सकता है. खिलाड़ी संपर्क बनाते हैं और रुकावटों को हटाते हैं और लोगों को जोड़ते हैं. वहीं आमिर खान ने इस निमंत्रण पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इमरान खान राजनीति में आने से पहले पाक क्रिकेटर टीम के कप्तान रह चुके हैं और अपनी कप्तानी पाकिस्तान को विश्व कप का खिताब भी जीता चुके हैं. इमरान खान सुनील गावस्कर और कपिल देव के साथ क्रिकेट खेल भी चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई चाहती है कि इमरान खान का शपथग्रहण समारोह 14 अगस्त से पहले हो जाए क्योंकि 14 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस मनाता है. पाक मीडिया के मुताबिक इमरान खान अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के शीर्ष नेताओं को भी अपने शपथग्रहण समारोह में शामिल कर सकते हैं.

अगर ऐसा होता है तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. इमरान खान की पार्टी पीटीआई पाकिस्तान में हाल ही में हुए समाप्त हुए आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने 116 सीटों पर जीत दर्ज की है. पीटीआई को सरकार बनाने के लिए केवल 22 सीटों की दरकार है.

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्ध के साथ आमिर खान को भी भेजा शपथ ग्रहण समारोह का न्योता

;तो इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !

Tags

Advertisement