नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को उनके बड़बोले बयान के बारे में जाना जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उनका कहना है कि भारतीय टीम ने अब मीट खाना शुरू कर दिया, इसलिए उनके पास अब अच्छे बॉलर्स आ गए हैं। बता दें कि भारतीय टीम में पिछले कुछ वर्षा से कई बेहतरीन तेज गेंदबाज आए हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह जौसे नाम शामिल है। इन सभी गेंदबाजों ने पूरी दुनिया में छाप छोड़ा है।
भारतीय गेंदबाज कर रहें अच्छी गेंदबाजी
बता दें कि इन सभी गेंदबाजों के पास 140 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर की गति से गेंदबाजी करने की काबिलियत के साथ-साथ सटीक लाइन-लेंथ, इन-स्विंग, आउट-स्विंग, यॉर्कर, बाउंसर, और सीम गेंदबाजी करनी भी बाखूबी आती है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके सटीक और लगातार यॉर्कर डालने के लिए जाना जाता है, तो वहीं मोहम्मद शमी जैसा सीम गेंदबाजी करने वाला इस वक्त दुनिया में कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है। वहीं, मोहम्मद सिराज एक ही एक्शन और एक ही जगह पर टप्पा देकर गेंद को अंदर या बाहर करने की क्षमता रखते हैं। वह इस वक्त वनडे फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज भी हैं।
शाहिद अफरिदि का विवादस्पद बयान
भारतीय गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि, “भारत के पास 140 करोड़ की एक बहुत बड़ी आबादी है, और क्रिकेट की क्वालिटी में पिछले कुछ सालों में जिस तरह का बदलाव आया है, वो वाकई शानदार है। पहले हम ऐसा बोला करते थे कि वहां (भारत) से अच्छे बल्लेबाज निकलते हैं, और जबकि पाकिस्तान से अच्छे बॉलर्स लेकिन ऐसा नहीं था, क्योंकि हमारे गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों अच्छे हुआ करते थे। हालांकि, अब उनके गेंदबाजों ने मीट खाना शुरू कर दिया है। इसलिए उनकी गेंदबाजी अच्छी हो गई है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…