Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Delhi: क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी से छेड़छाड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi: क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी से छेड़छाड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केकेआर के स्टार बल्लेबाज और कप्तान नीतीश राणा की पत्नी से छेड़छाड़ हुई है। ये मामला साउथ दिल्ली का है, जिसके बाद कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया गया है. इस मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में […]

Advertisement
Delhi: क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी से छेड़छाड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
  • May 6, 2023 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केकेआर के स्टार बल्लेबाज और कप्तान नीतीश राणा की पत्नी से छेड़छाड़ हुई है। ये मामला साउथ दिल्ली का है, जिसके बाद कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया गया है. इस मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज

बता दें कि केकेआर कप्तान नीतीश राणा की पत्नी साउथ दिल्ली में थी, इस दौरान दो आरोपियों ने उनके गाड़ी का पीछा किया और उनको लगातार घूरते रहे. इसको लेकर कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया गया है, फिलहाल इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छतरपुर से मॉडल टाउन जाने के दौरान छेड़खानी

कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में बताया गया है कि चार मई की रात नीतीश की पत्नी ड्राइवर के साथ कार में घर जा रही थी. इस दौरान छतरपुर से मॉडल टाउन की तरफ जाने के दौरान जब गाड़ी चौराहे के रेड सिग्नल पर रुकी थी, इस दौरान दो युवक बाइक पर आए और पीड़िता की कार को हाथ से टक्कर मारी और महिला को घूरते रहे. इस पूरे मामले को लेकर 6 मई को एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

Advertisement