डुनेडिन. भारतीय मूल के क्रिकेटर हरीश गंगाधरन की न्यूजीलैंड में क्लब क्रिकेट मैच खेलते हुए मौत हो गई. शनिवार को 33 वर्षीय हरीश गंगाधरन डुनेडिन में ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब की ओर से मैच खेल रहे थे. मैच में 2 ओवर की बॉलिंग करने के बाद गंगाधरन ने कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जिसके बाद आनन-फानन उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
सनीवेल स्पोर्ट सेंटर मैदान पर 2 ओवर की बॉलिंग करने के बाद गंगाधरन ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की. इसके बाद वह बीच मैदान पर लेट गए. उनके साथियों ने उठाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उठ नहीं पाए. इस दौरान उन्हें आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा की गई मदद ली गई लेकिन गंगाधरन को नहीं बचाया जा सका. हरीश डुनेडिन में अपनी पत्नी निशा हरीश और तीन वर्षीया बटी गौरी के साथ रहते थे.
हरीश गंगाधरन की अकस्मात मृत्यु पर क्लब के प्रेसीडेंट जॉन मुले ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि मैं ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब के सदस्य हरीश गंगाधरन की मृत्यु से स्तब्ध हूं. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों का कहना है कि गंगाधरन एकदम फिट थे और वह अपनी टीम के लिए ओपनिंग बैटिंग और बॉलिंग करते थे. उनके साथियों का कहना है कि गंगाधरन शानदार ऑलराउंडर थे. गंगाधरन ग्रीन आइसलैंड के लिए 6 सीजन तक खेले. केरल के कोच्चि से वास्ता रखने वाले हरीश गंगाधरन पांच साल पहले अपनी पत्नी के साथ न्यूजीलैंड में चले गए थे. खबरों के मुताबिक गंगाधरन के पार्थिव शरीर को सोमवार या मंगलवार तक भारत लाया जाएगा.
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
View Comments
Heartfelt condolences for a tragic and sudden demise and a big irreparable loss to the Cricket World