Cricketer Hareesh Gangadharan Died on The Filed: भारतीय मूल के क्रिकेटर हरीश गंगाधरन की हुई मैदान पर मौत, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Cricketer Hareesh Gangadharan Died on The Filed: न्यूजीलैंड में क्लब क्रिेकेट खेलने वाले भारतीय मूल के क्रिकेटर हरीश गंगाधरन की मैदान पर मौत हो गई. हरीश गंगाधरन मशहूर क्रिकेट क्लब ग्रीन आइसलैंड की ओर से खेलते थे. टीम में उनकी पहचान एक ऑलराउंडर की थी. उनकी मौत में ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब के प्रेसीडेंट जॉन मुले ने गहरा शोक प्रकट किया है.

Advertisement
Cricketer Hareesh Gangadharan Died on The Filed: भारतीय मूल के क्रिकेटर हरीश गंगाधरन की हुई मैदान पर मौत, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

डुनेडिन. भारतीय मूल के क्रिकेटर हरीश गंगाधरन की न्यूजीलैंड में क्लब क्रिकेट मैच खेलते हुए मौत हो गई. शनिवार को 33 वर्षीय हरीश गंगाधरन डुनेडिन में ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब की ओर से मैच खेल रहे थे. मैच में 2 ओवर की बॉलिंग करने के बाद गंगाधरन ने कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जिसके बाद आनन-फानन उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

सनीवेल स्पोर्ट सेंटर मैदान पर 2 ओवर की बॉलिंग करने के बाद गंगाधरन ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की. इसके बाद वह बीच मैदान पर लेट गए. उनके साथियों ने उठाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उठ नहीं पाए. इस दौरान उन्हें आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा की गई मदद ली गई लेकिन गंगाधरन को नहीं बचाया जा सका. हरीश डुनेडिन में अपनी पत्नी निशा हरीश और तीन वर्षीया बटी गौरी के साथ रहते थे.

हरीश गंगाधरन की अकस्मात मृत्यु पर क्लब के प्रेसीडेंट जॉन मुले ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि मैं ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब के सदस्य हरीश गंगाधरन की मृत्यु से स्तब्ध हूं. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों का कहना है कि गंगाधरन एकदम फिट थे और वह अपनी टीम के लिए ओपनिंग बैटिंग और बॉलिंग करते थे. उनके साथियों का कहना है कि गंगाधरन शानदार ऑलराउंडर थे. गंगाधरन ग्रीन आइसलैंड के लिए 6 सीजन तक खेले. केरल के कोच्चि से वास्ता रखने वाले हरीश गंगाधरन पांच साल पहले अपनी पत्नी के साथ न्यूजीलैंड में चले गए थे. खबरों के मुताबिक गंगाधरन के पार्थिव शरीर को सोमवार या मंगलवार तक भारत लाया जाएगा.

https://youtu.be/n8ygfC5Zx58

India vs New Zealand T20 Series Full Schedule: ये है भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और टीमें

India vs New Zealand 5th ODI: पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड की करारी शिकस्त, इन 5 वजहों से जीती टीम इंडिया

Tags

Advertisement