नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में सबसे बड़े व्हाइट बॉल फिनिशर बनकर उभरे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में की थी, तब से उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन आईपीएल 2022 का सीजन उनके लिए ड्रीम […]
नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में सबसे बड़े व्हाइट बॉल फिनिशर बनकर उभरे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में की थी, तब से उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन आईपीएल 2022 का सीजन उनके लिए ड्रीम सीजन रहा है।
आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने अपनी टीम आरसीबी के लिए 16 पारियों में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 55 की औसत से 330 रन बनाए। उन्होंने मैच फिनिशर के रूप में आरसीबी के लिए शानदार काम किया। आईपीएल में उनका यह प्रदर्शन इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसी आधार पर उन्होंने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया है। आज हम उनके द्वारा खेली गई उस पारी का जिक्र करते हैं, जिसके बाद उन्होंने फिनिशर के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
कोलंबो में खेले गए निदहास ट्रॉफी के फाइनल में भारत के सामने 166 रन का लक्ष्य था और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 84 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. 18वें ओवर में जब विजय शंकर आउट हुए तो टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 34 रन चाहिए थे. दिनेश कार्तिक ने लीड ली और आखिरी ओवर में जरूरी 22 रन बनाकर टीन इंडिया को चैंपियन बनाया. आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और उन्होंने सिक्स मारकर जीत दिलाई. इस मैच में 8 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए थे. उस पारी ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई और वह सफेद गेंद क्रिकेट में फिनिशर के रूप में नजर आने लगे।
आने वाले वर्ल्ड कप से पहले दिनेश कार्तिक के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी फॉर्म से सभी का दिल जीतने और वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने का मौका है। आईपीएल के दौरान उन्होंने यह भी माना था कि यह उनका बड़ा लक्ष्य था।
पढ़ें खबर:-
राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा