Advertisement
  • होम
  • खेल
  • केएल राहुल के विकेट पर भड़का क्रिकेट वर्ल्ड, पर्थ में टीम इंडिया के साथ बेईमानी?

केएल राहुल के विकेट पर भड़का क्रिकेट वर्ल्ड, पर्थ में टीम इंडिया के साथ बेईमानी?

कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश दिखाई दिए। उनका कहना हैं कि ब्रॉडकास्टर्स ने वो एंगल नहीं दिखाए, जिससे ये पता लगा सके कि राहुल आउट है या नहीं

Advertisement
k l Rahul out decision
  • November 22, 2024 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नइ दिल्ली : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का आज पहला दिन था. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जिसका डर था वही हुआ. भारतीय टीम पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स के सामने बेबस नजर आए. खासतौर पर टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से फेल रहा। आलम ये था कि युवा यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल तो खाता खोले बिना पवेलियन रवाना हो गए. विराट कोहली अभी भी अपनी फॉर्म से जूझते दिखे।

इस तरह शुरू हुआ विवाद

दरअसल, के एल राहुल आच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. राहुल जितनी देर क्रीज पर मौजूद थे.  अपने बेसिक्स से कोई छेड़-छाड़ नही कर रहे थे. शरीर पर आती गेंदों पर कलाई का उपयोग कर के उसे खेलते और बाकी गेंदों को छोड़ देते। उन्हें लंच के ठीक पहले आउट दिया गया था। अपने दूसरे स्पैल के लिए लौटे स्टार्क की एक गेंद ने सबका ध्यान अपनी तरफ केन्द्रित कर लिया, स्टार्क की एक गेंद राहुल के बल्ले के पास गुजरती दिखाई दी. लेकिन के एल राहुल ने इशारे से बताया कि उनका बैट पैड से टकराया हैं. लेकिन स्निकोमीटर ने डिफ्लेक्शन दिखाया गया, जिसके चलते के एल राहुल को थर्ड अम्पयेर ने आउट दिया.

 

एक्सपर्ट्स ने फैसले पर जताई नाराजगी


कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश दिखाई दिए। उनका कहना हैं कि ब्रॉडकास्टर्स ने वो एंगल नहीं दिखाए, जिससे ये पता लगा सके कि राहुल आउट है या नहीं। सोशल मीडिय पर भी इसे लेकर जंग छिड़ गई है। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर से लेकर रॉबिन उथप्पा तक ने इस फैसले पर नाराजी जताई है।

 

 

Advertisement