ब्रिस्टल. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शुरू होन में सिर्फ चार दिन बाकी हैं. ऐसे में विश्व कप 2019 में भाग लेने वाली सभी टीमें जमकर वार्म अप मैच खेल रही हैं. अब चार प्रैक्टिस मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की है. 26 मई को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पांचवा वार्म अप मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर होगा. साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं दूसरी तरफ क्रिस गेल, आंद्रे रसेल जैसे धुआंधार हिटर से लैस कैरेबियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.
इस अभ्यास मैच में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगी. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच भले ही ये अभ्यास मैच हो लेकिन दोनों टीमें मैच जीतने में कोई कसर नहीं बाकी रखेंगी. विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज की टीम को किसी भी तरह कम नहीं आंका जा सकता. आइए हम आपको बताते हैं कि इस वार्म मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप 2019 वार्म अप मैच?
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप वार्म अप मैच बिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
कब खेला जाएगा साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप 2019 अभ्यास मैच?
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 वार्म अप मैच 26 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे से शुरु होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म अप मैच का लाइव प्रसारण?
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच का लाइव पसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इस अभ्यास मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hot Star पर उपलब्ध रहेगी.
साउथ अफ्रीका की टीम- फैफ डु प्लेसिस (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, डेल स्टेन, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कैगिस रबाडा, ड्वेन प्रेटोरियस, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), एंरिच नोर्टेजे, लुंगी एंगिड, एडेन मार्करैम, रासे वॉन डेर डुसेन, हाशिम अमला और तबरेज शमसी.
वेस्टइंडीज की टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एविन लिविस, फेबियन एलेन, केमार रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाइ होप, शैनन गैब्रियाल, शेल्डन कॉट्रेल और शिमरोन हेटमायर.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…