Cricket World Cup 2019 NZ vs SL Match 3 Online Live Streaming: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2019 का तीसरा मैच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमें के बीच सोफिया गार्डन, कार्डिफ में खेला जाएगा. इस मुकाबले का क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्ली. Cricket World Cup 2019 NZ vs SL Match 3 Online Live Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया की नजरें इस समय इंग्लैंड और वेल्स पर टिकी हुईं हैं. जहां विश्व कप 2019 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. क्रिकेट के महाकुंभ क्रिकेट विश्व कप का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को बड़ी बेसब्री से रहता है. इस बार विश्व कप 2019 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा मैच 1 जून शनिवार को खेला जाएगा. यह मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. इस मुकाबले का क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मुकाबले से पहले ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला सोफिया गार्डन, कार्डिफ में खेला जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मैच?
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच मैच सोफिया गार्डन, कार्डिफ पर खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते नजर आए. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों टीमों अपनी शुरुआत जीत से करना चाहेंगी.
कब खेला जाएगा न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच विश्व कप 2019 मैच?
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा मैच 1 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे शुरु होगा. दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. जो अपने दम पर किसी भी टाइम मैच का पासा पलट सकते हैं.
किस चैनल पर देखा जा सकता है न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण?
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.