लंदन. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होने में महज 6 दिनों का वक्त बचा है. विश्व कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं. विश्व कप से पहले इन दिनों ये टीमें एक दूसरे के खिलाफ वार्मअप मैच खेल रही हैं. अभ्यास मैचों की शुरुआत 22 मई से हुई थी. पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच हुआ था जिसके कंगारू टीम ने जीता. वहीं 25 मई को भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच वार्म अप मैच खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच भले ही ये वार्म अप मैच हो लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा. आइए हम आपको बताते है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस वार्मअप मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिचले पांच अभ्यास मैचों पर नजर डाली जाए तो इस दौरान कीवी टीम भारत पर भारी पड़ी है. साल 2009 से लेकर 2017 तक दोनों टीमों के बीच 5 वार्मअप मैच खेले गए जिनमें न्यूजीलैंड ने तीन और भारत ने दो मैच जीते हैं.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कर 2019 वार्मअप मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 वार्मअप मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. इस अभ्यास मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा. इस अभ्यास मैच के जरिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच श्रेष्ठता साबित करने की होड़ होगी.
कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अभ्यास मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अभ्यास मैच 25 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा. इस प्रैक्टिस मैच में भारत की टीम कीवी टीम को मात देने के इरादे से उतरेगी.
किस चैनल पर देख जा सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 प्रैक्टिस मैच का लाइव प्रसारण
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 प्रैक्टिस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. जो लोग इस वार्मअप मैच की हिंदी में कमेंन्ट्री सुनना चाहते हैं वे स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिेंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
भारत की टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डे ग्रांडहोम, लोकी फग्युर्सन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निशोल्स, मिशेल सेंटलेर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…