Cricket World Cup 2019 England vs Australia Warm Up match Online Live Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होने में सिर्फ पांच दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी टीमें विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वार्मअप मैच खेल रही हैं. वर्ल्ड कप में अब तक दो वार्मअप मैच खेले जा चुके हैं वहीं तीसरा अभ्यास मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 मई को खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.
साउथम्टपन. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 महाकुंभ की शुरुआत होने में बस चंद दिन बाकी हैं. ऐसे में विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीमें बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए वार्मअप मैच खेल रही हैं. विश्व कप 2019 में अब दो वार्म अप मैच खेले जा चुके हैं. वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा वार्म अप मैच मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के के बीच ये मुकाबला साउथम्पटन के रोज बाउल में होगा. इंग्लैंड की टीम इस प्रैक्टिस मैच में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने उतरेगी.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भले ही ये अभ्यास मैच हो लेकिन दोनों टीमें इस मुकाबले के जरिए अपनी श्रेष्ठता साबित करने की कोशिश करेंगी. वनडे क्रिकेट में अगर देखा जाए तो इंग्लैंड की टीम पिछले 18 एकदिवसीय में से 16 मैच जीत चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. आइए हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस वार्मअप मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 वार्मअप मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का वार्मअप मैच साउथम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस प्रैक्टिस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होगा.
कब खेला जाएगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 प्रैक्टिस मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप 2019 का वार्मअप मैच 25 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबला में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के इरादे से उतरेगी.
किस चैलन पर देखा जा सकता है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स देखा जा सकता है. इसके अलावा इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
ऑस्ट्रेलिया टीम- एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जम्पा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेसन बेहरेनडॉर्फ
इंग्लैंड टीम- जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर /कप्तान), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, लियाम डावसन