लंदन. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होनें में सिर्फ तीन दिन बाकी है. क्रिकेट विश्व कप में शामिल सभी 10 टीमें इन दिनों वार्म अप मैच खेल रही हैं. वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैचों की बात की जाए तो अब तक छह मुकाबले खेले जा चुके हैं. सोमवार 27 मई को मेजबान इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर होगा. इंग्लैंड और अफगानिस्तान का ये दूसरा अभ्यास मैच है. इससे पहले इंग्लैंड को वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. वहीं अफगानिस्तान ने अभ्यास मैच में पाकिस्तान को पटखनी दी.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस वार्म अप मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. वहीं अफगानिस्तान की टीम एक बार फिर अभ्यास मैच में अप्रत्याशित परिणाम देने की पुरजोर कोशिश करेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच ये पहला वार्म अप मैच है. इससे पहले दोनों टीमें कभी एक दूसरे के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेला है. आइए हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वार्म अप मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 वार्म अप मैच?
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप 2019 का वार्म अप मैच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान पर जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप 2019 का अभ्यास मैच?
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का प्रैक्टिस मैच 27 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण?
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वार्म अप मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर चैनल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
इंग्लैंड की टीम- इयोन मोर्गन (कप्तान) जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और लियाम डावसन.
अफगानिस्तान की टीम- गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवालत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…