कार्डिफ. क्रिकेट से सबसे बड़े महाकुंभ वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होने में महज चार दिनों का वक्त बाकी है. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सभी टीमें जमकर वार्म अप मैचों में पसीना बहा रही हैं. क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब तक चार प्रैक्टिस मैच खेले जा चुके हैं. इन अभ्यास मैचों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमों के हार का सामना करना पड़ा है. 26 मई को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच वार्म अप मैच खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कार्डिफ के सोफिया ग्राउंड्स मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच इस मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले इस वार्म अप मैच में पाकिस्तान की टीम पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार को भुलाकर जीत दर्ज करना चाहेगी. उधर बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्ड कप में छुपा रुस्तम साबित हो सकती है. बांग्लादेश को हमेश बड़े मैचों में उलटफेर करने के लिए जाना जाता है. वैसे अभ्यास मैचों में बांग्लादेश पर पाकिस्तान की टीम हमेशा भारी पड़ी है. साल 2007 से लेकर 2017 तक बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चार अभ्यास मैच खेले गए हैं जिनमें सभी प्रैक्टिस मैच पाकिस्तान की टीम विजयी रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 वार्म अप मैच?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का वार्म अप मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डेन्स में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
कब खेला जाएगा बांग्लादेश और पाकिस्तान के क्रिकेट विश्व कप 2019 का अभ्यास मैच?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का वार्म अप मैच 26 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वार्म अप मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इस प्रैक्टिस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
बांग्लादेश की टीम- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदउल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, शाकिल अल हसन (उपकप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिराज, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, अबु जायेद.
पाकिस्तान की टीम- सरफराज अहमद (विकेटकीपर और कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…