साउथेम्पटन. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. विश्व कप में शामिल होने वाली सभी 10 टीमें इन दिनों जमकर वार्म अप मैच खेल रही हैं. वर्ल्ड कप से पहले अब तक 6 प्रैक्टिस मैच खेले जा चुके हैं जिनमें चार मैचों का रिजल्ट निकला जबकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. वहीं 27 मई को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये मैच साउथेम्टन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. इस वार्म अप मैच श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार को भुलाकर बेहतरीन प्रदर्शन करने उतरेगी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच जीतने के बाद कंगारू टीम के हौंसले सातवें आसमान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैचों पर नजर डाली जाए तो इन प्रैक्टिस मैचों में कंगारू टीम श्रीलंका पर भारी पड़ी है. साल 2006 से लेकर वर्ष 2017 दोनों टीमें के बीच पांच वार्म अप मैच खेले गए हैं. इन पांच अभ्यास मैचों में तीन ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि दो मैचों में श्रीलंका की टीम विजयी रही है. ऐसा माना जा रहा है कि साउथेम्पटन में खेले जाने वाले इस प्रैक्टिस मैच में दोनों टीमें के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस वार्म अप मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच खेले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 वार्म अप मैच?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वार्म अप मैच साउथेम्पनट के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस अभ्यास मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2019 वार्म अप मैच?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का अभ्यास मैच 27 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे शुरु होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म अप मैच का लाइव प्रसारण?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम- एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा.
श्रीलंका की टीम- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिल, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, जैफ्री वॉन्डरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस और मिलिंडा सिरिवर्दना.
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…