नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रही है. लेकिन अब धीरे-धीरे टॉप टीम बनने की उसकी चाहत आड़े आ गई है. इस समय अफगानिस्तान में तालिबान सरकार है, जिसने महिलाओं के खेल खेलने पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है. अब कुछ […]
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रही है. लेकिन अब धीरे-धीरे टॉप टीम बनने की उसकी चाहत आड़े आ गई है. इस समय अफगानिस्तान में तालिबान सरकार है, जिसने महिलाओं के खेल खेलने पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है. अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि तालिबान नेता ने देश में क्रिकेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.
इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस खबर ने क्रिकेट जगत में सनसनी जरूर मचा दी है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंध कब और कैसे लागू किया जाएगा. यह भी दावा किया जा रहा है कि तालिबान के अंदर के लोगों का मानना है कि क्रिकेट के खेल से देश के अंदर खराब माहौल बन रहा है और यह शरिया के खिलाफ है. फिलहाल अफगानिस्तान की टीम भारत में है, जहां उसे ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैच खेलना था. लेकिन ख़राब मौसम और मैदान की ख़राब हालत के कारण चार दिनों का खेल रद्द कर दिया गया है. वर्तमान में अफगान टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी हैं.
राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान समेत कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. ये क्रिकेटर पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलकर खूब पैसा कमाते हैं और साथ ही अफगानिस्तान का नाम भी रोशन किया है. अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट में काफी आगे बढ़ चुकी है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल तक भी पहुंच गई है. सेमीफाइनल में उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
Also read….
यहां खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर रहेगी विशेष नजर