Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Cricket News: इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा 110 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी

Cricket News: इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा 110 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंग्लैंड इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में स्टार तेज गेंदबाज एंडरसन […]

Advertisement
james anderson
  • August 19, 2022 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंग्लैंड इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में स्टार तेज गेंदबाज एंडरसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इस खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) दुनियाभर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। इस समय एंडरसन की उम्र 40 साल से उपर है। उम्र के इस पड़ाव में जहां एक ओर खिलाड़ी संन्यास ले लेता है वहीं यह तेज गेंदबाज लगातार एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करता जा रहा है। ये इस उम्र में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे हैं और अपना जलवा बरकरार रखा है। ये खिलाड़ी एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करता जा रहा है। इन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले क्रिकेट इतिहास में कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है।

बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन 18 ओवरों में 51 रन देकर 1 विकेट अपने नाम हासिल किया। उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान डीन एल्गर को 47 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा। बता दें कि जेम्स एंडरसन इस विकेट के साथ ही 40 साल की उम्र के बाद टेस्ट में विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 658 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ जेम्स एंडरसन (James Anderson) दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज भी हैं।

तोड़ा 110 साल पुराना रिकॉर्ड

बता दें कि इनसे पहले टेस्ट में विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बार्नेंस थे। सिडनी बार्नेंस ने 39 साल 52 दिनों की उम्र में 1912 में टेस्ट विकेट झटका था। वहीं अब एंडरसन ने 40 साल और 19 दिन की उम्र ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जेम्स एंडरसन के अलावा टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के रंगना हेराथ भी काफी ज्यादा की उम्र में टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं, लेकिन सचिन और हेराथ स्पिनर थे जबकि जेम्स एंडरसन तेज गेंदबाज हैं।


Advertisement