Ranji Trophy 2022 नई दिल्ली, Ranji Trophy 2022 भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन के सबसे अहम टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) का कुछ दिन बाद ही आगाज होने वाला है. हालही में इस टूर्नामेंट को लेकर BCCI ने बताया था कि इसे 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। आज रणजी ट्रॉफी को लेकर सभी […]
नई दिल्ली, Ranji Trophy 2022 भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन के सबसे अहम टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) का कुछ दिन बाद ही आगाज होने वाला है. हालही में इस टूर्नामेंट को लेकर BCCI ने बताया था कि इसे 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। आज रणजी ट्रॉफी को लेकर सभी बाते साफ़ हो गई है, बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए है.
बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के बीच नौ अलग-अलग बायो बबल में 38 टीमों के बीच 17 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के आयोजन की तैयारी कर ली है. इसको लेकर बोर्ड ने ट्रेनिंग, क्वारंटीन और मैच को लेकर सभी का खाका बना लिया है. इसके तहत सभी टीमों को पांच दिवसीय अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा. बोर्ड ने टीम के सदस्यों की संख्या भी 30 तक सीमित की गई है जिसमें सहयोगी स्टाफ भी शामिल है. टीम में ज़्यादा से ज़्यादा 20 खिलाडी और 10 सहयोगी स्टाफ हो सकते हैं
बोर्ड ने आज टीमों के पहुंचने और उनके ट्रेनिंग का भी समय तय किया है. इसके तहत सभी टीमों को 10 फरवरी को अपने संबंधित आयोजन स्थलों पर पहुंचना होगा और 5 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन रूटीन फॉलो करना होगा। इसके बाद सभी खिलाडियों के दूसरे और पांचवें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद टीम के पास अभ्यास के लिए 15 और 16 फ़रवरी का समय होगा। बोर्ड ने सभी खिलाडियों के लिए फिजिशियन रखने का भी प्रावधान रखा है,, जिससे वे कोविड-19 से जुड़े मसले पर सलाह लें सके.
बोर्ड ने बताया कि जो भी 11 खिलाडी मैदान में खेलेंगे उन्हें पूरी फीस का भुगतान किया जाएगाजबकि जो खिलाडी एक्स्ट्रा में होंगे उन्हें 50 फीसदी फीस का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड ने मैच मेजबानी फीस को भी बढ़ाकर प्रति मैच दिवस एक लाख 25 हजार रुपये किया है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर