नई दिल्ली, Cricket News: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक ऐसा जवाब दिया है जिससे उनके फैंस के साथ-साथ सभी चौंक गए हैं. दरअसल, जब उनसे 100 टेस्ट मैच खेले जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं 40 टेस्ट खेलकर काफी खुश हूँ.
भारतीय टीम में इन दिनों ख़ुशी की लहर है. बीते कुछ हफ़्तों से लगातार भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते जहाँ, एक और भारतीय प्रशंसक तो खुश हैं ही वहीं, वैश्विक पटल पर भी टीम की जमकर तारीफ की जा रही है. यूं तो पूरी टीम ने ही शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते भारतीय टीम ने बीती 4 सीरीज़ लगातार जीती है, लेकिन इन सब के बीच जो हस्ती सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं वो हैं टीम के कप्तान रोहित शर्मा.
ऐसे में जब उनसे एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल किया गया कि आप 100 टेस्ट खेलने के बारे में क्या सोचते हैं तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया, उन्होंने कहा- 40 टेस्ट से ही खुश हूं…मेरे टेस्ट करियर में मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और काफी बार इंजरी का सामना किया है. ऐसे में साफ़ है कि रोहित शर्मा ने आगे के लिए कोई ख़ास टारगेट सेट नहीं कर रखा है.
बता दें की रोहित शर्मा ने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने केवल 43 टेस्ट मैच खेले हैं. और जिस तरह का जवाब उन्होंने 100 टेस्ट खेलने की बात पर दिया तो इससे ये भी साफ़ होता है कि रोहित ने आगे के लिए कोई ख़ास टारगेट सेट नहीं कर रखा है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 43 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जहाँ उन्होंने 74 पारियों में कुल 3047 रन बनाए हैं. और इस दौरान 8 शतक और 14 अर्द्धशतक जड़े हैं.
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…