नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल ने टी-10 और टी-20 फॉर्मेट पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने क्रिकेट के भविष्य पर चिंता व्यक्त की है। इस बात पर जताई चिंता हाल ही में कई क्रिकेटरो के संन्यास के बाद आस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियो ने क्रिकेट के भविष्य […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल ने टी-10 और टी-20 फॉर्मेट पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने क्रिकेट के भविष्य पर चिंता व्यक्त की है।
हाल ही में कई क्रिकेटरो के संन्यास के बाद आस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियो ने क्रिकेट के भविष्य पर चिंता व्यक्त की है। इन दिग्गजो की लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) का भी नाम जुड़ गया है। इयान चैपल की तरफ से टी-10 और टी-20 फॉर्मेट को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया गया है। इस पूर्व दिग्गज का मानना है कि क्रिकेट के भविष्य पर सभी के साथ मिलकर होने वाली बहस बहुत लंबे समय से बाकी है। इस क्रिकेट के लिए कितने प्रारूप पर्याप्त हैं, इस पर जल्द से जल्द मजबूत फैसला लेने की जरुरत है।
पूर्व दिग्गज द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि, ‘इस मद्दे पर लंबे समय से बहस करना चाहिए था। हालांकि अब भी ज्यादा देर नहीं हुई है लेकिन अब क्रिकेट प्रारूपो की सूची पहले की अपेक्षा बढ़ गयी है जो महिलाओं खिलाड़ियों के खेल की मजबूती और हो रहे जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से भी हुआ है।’
पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने टी-20 फॉर्मेट पर लिखते हुए कहा, ‘पिछले कई सालो से क्रिकेट खेलने के तरीको में काफी बदलाव हुआ है। और आगे क्रिकेट के भविष्य को लेकर कोई ब्लूप्रिंट भी नहीं तैयार किया गया है। यह ऐसा माहौल है जब 1970 के दशक में वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के दौरान विद्रोह में हुआ था जो उस समय के वेतन और परिस्थतियों की वजह से था, क्रिकेट प्रशासन इस पर धीरे धीरे बढ़ रहा है। लेकिन उस समय वनडे फॉर्मेट का खेल फला फूला था। अब इसकी जगह टी-20 सुर्खियों में है, अब टेस्ट क्रिकेट के बारे में कम ही खिलाड़ी जिक्र करते हैं।’
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया