Cricket News: दिग्गज ब्रायन लारा के बाद इस बल्लेबाज ने बनाए 400 से अधिक रन, ठोक दिया सदी का सबसे बड़ा स्कोर

नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेले जा रहे इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के मैच में शनिवार को एक खिलाड़ी की ओर से नाबाद 410 रन बनाकर एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गजों के की समूह में शामिल हो गए हैं। इस दिग्गज ने बनाया रिकॉर्ड इंग्लिंश खिलाड़ी सैम नॉर्थईस्ट ने शनिवार को इंग्लिश […]

Advertisement
Cricket News: दिग्गज ब्रायन लारा के बाद इस बल्लेबाज ने बनाए 400 से अधिक रन, ठोक दिया सदी का सबसे बड़ा स्कोर

SAURABH CHATURVEDI

  • July 24, 2022 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेले जा रहे इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के मैच में शनिवार को एक खिलाड़ी की ओर से नाबाद 410 रन बनाकर एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गजों के की समूह में शामिल हो गए हैं।

इस दिग्गज ने बनाया रिकॉर्ड

इंग्लिंश खिलाड़ी सैम नॉर्थईस्ट ने शनिवार को इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के मैच में ग्लेमोर्गन की ओर से नाबाद 410 रन बनाकर एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों के समूह में शामिल हो गए हैं। हालांकि नॉर्थईस्ट को, ग्लेमोर्गन के लीसेस्टरशर के खिलाफ पांच विकेट पर 795 रन पर पारी घोषित करने से वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 501 रन के विश्व रिकॉर्ड के व्यक्तिगत स्कोर को चुनौती देने का मौका नहीं मिल सका। बता दें कि वेस्टइंडीज के इस स्टार ने 1994 में इंग्लिश काउंटी मैच में ही वारविकशर की ओर से खेलते हुए यह शानदार रिकॉर्ड बनाया था।

लगाए 45 चौके और 3 छक्के

नॉर्थईस्ट ने इस रिकार्ड पारी के दौरान 450 गेंद का सामना किया था। इन्होंने अपने इस पारी में 45 चौके और 3 छक्के जड़े थे। एलीट स्तर के क्रिकेट में यह 410 रनों का स्कोर इस सदी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 2004 में ब्रायन लारा द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए नाबाद 400 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

दो बार बनाया 400 से ज्यादा रन

नॉर्थईस्ट की ये पारी सर्वकालिक सर्वोच्च स्कोर में नौंवे स्थान पर है। उनके उपर केवल आठ खिलाड़ी ही इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 या इससे ज्यादा रन का स्कोर बना पाए हैं। कैरेबियाई दिग्गज लारा की तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने दो मौकों पर 400 रन का स्कोर पार किया था।

Asia Cup 2022: एशिया कप का प्रोमो हुआ रिलीज, रोहित-कोहली का दिखा बेहतरीन अंदाज
विश्व एथलेटिक्स के भाला फेंक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने नीरज चोपड़ा, 88.13 मीटर दूर किया थ्रो
Advertisement