Team India: दो खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर खत्म, बीसीसीआई ने टीम से किया बाहर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि इन खिलाड़ियों का […]

Advertisement
Team India: दो खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर खत्म, बीसीसीआई ने टीम से किया बाहर

SAURABH CHATURVEDI

  • March 15, 2023 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि इन खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है।

दांव पर अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 29 अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब से इन्होंने भारत के लिए कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में माना जा रहा है कि इनका क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है।

स्विंग मास्टर भुवनेश्वर को बड़ा नुकसान

गेंद को स्विंग कराने में महारथ हासिल रखने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में जोहनिसबर्ग में खेला था। इस मैच में उन्होंने 63 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट भी चटकाए थे, लेकिन इसके बावजूद उनको दोबारा टेस्ट फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला।

17,19 और 22 मार्च को होगा वनडे मैच

चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय वनडे सीरीज खेलनी है। मैच का पहला मुकाबला 17 मार्च को होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। वहीं बाइलेट्रल सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को आंध्र प्रदेश के यश राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मुकाबला 22 मार्च को चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement