OMG: एक मैच ऐसा भी जब बल्लेबाज ने एक गेंद पर बनाए थे 286 रन

दरअसल1894 में एक डोमेस्टिक क्रिकेट मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रैच XI की टीम के बीच हुआ था. जिसमें एक गेंद पर 286 रन बने थे. जब विक्टोरिया टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसके बल्लेबाज ने एक शानदार शॉट खेला, और बॉल सीधे जाकर एक पेड़ में अटक गई.

Advertisement
OMG: एक मैच ऐसा भी जब बल्लेबाज ने एक गेंद पर बनाए थे 286 रन

Aanchal Pandey

  • March 28, 2018 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जरा सोचिए एक गेंद में बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा कितने रन बना सकता है, आपका जवाब होगा 6 रन, हम कहे कि नहीं बल्लेबाजों ने तो इससे ज्यादा रन बनाए है तो, शायद आप या तू हमे पागल कहेंगे या आप कहेंगे कि हमें क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन आपको एक बात बताएं ऐसे बात जिस पर आपको यकीन करना मुश्किल होगा. चलिए अब आपको बता देते हैं कि एक बार एक बल्लेबाज ने एक बॉल पर 286 रन बनाए हैं.

दरअसल1894 में एक डोमेस्टिक क्रिकेट मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रैच XI की टीम के बीच हुआ था. जिसमें एक गेंद पर 286 रन बने थे. जब विक्टोरिया टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसके बल्लेबाज ने एक शानदार शॉट खेला, और बॉल सीधे जाकर एक पेड़ में अटक गई. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने दौड़ते हुए 286 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने करीब 6 किमी की दौड़ लगाई. लास्ट में बॉल को बंदूक से गोली मारकर पेड़ से निकाला गया. इसके बाद इन बल्लेबाजों का रन लेने का सिलसिला रूका.

रन के लिए लगातार दौड़ते बल्लेबाजों को देख विपक्षी टीम ने अंपायर से उन्हें रोकने की अपील की. लेकिन अंपायर ने यह कहकर अपील ठुकरा दी कि पिच से पेड़ पर अटकी गेंद दिखाई दे रही है. जब गेंद उतारना मुश्किल हो गया, तब अंपायर ने ग्राउंड्समैन को पेड़ काटने के लिए कहा, हालांकि, यह कोशिश भी बेकार साबित हुई. अंत में राइफल मंगवानी पड़ी, तब जाकर कहीं गेंद नीचे गिराया गया. लेकिन तब तक विक्टोरियन टीम के बल्लेबाजों ने दौड़कर 286 रन बना चुके थे.

OMG: 169 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम, इस महिला क्रिकेटर ने बनाए नाबाद 160 रन

VIDEO: मैदान पर फिर हुआ दर्दनाक हादसा, सीने पर गेंद लगने के बाद फुटबॉलर की मौत

Tags

Advertisement