Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Cricket Amazing Facts: IPL में भी नहीं दिखेगा ऐसा बल्लेबाज, जो दर्शकों की फरमाइश पर मारता था छक्के

Cricket Amazing Facts: IPL में भी नहीं दिखेगा ऐसा बल्लेबाज, जो दर्शकों की फरमाइश पर मारता था छक्के

Cricket Amazing Facts: सलीम दुर्रानी के क्रिकेट आंकड़ों पर नज़र दौड़ाई जाए तो वो बहुत मामूली लगते हैं. 29 टेस्ट, 1202 रन, एक शतक, 25.04 का औसत और 75 विकेट. लेकिन जिन लोगों ने उनके साथ क्रिकेट खेली है या उन्हें खेलते हुए देखा है, उनके लिए इन आँकड़ों से बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता.

Advertisement
cricket amazing facts
  • April 3, 2018 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  आईपीएल टी20 की सबसे बड़ी लीग. जहां चौके छक्के लगना आम बात है. 20 गेंदों पर अर्धशतक और 40-45 गेंदों में शतक हम कई बार देख चुके हैं. लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि आज से 40-50 साल पहले क्या हम ऐसी बल्लेबाजी के बारे में सोच सकते थे. आपका जवाब होगा क्या बात कर रहे हो ये कैसा सवाल है. ऐसा नामुमकिन था. लेकिन बस यहीं आप धोखा खा गए. बहुत से ऐसे बल्लेबाज थे जो उस जमाने में भी तेज खेला करते थे. वेस्टइंडीज की तो पूरी टीम ही ऐसी थी. हैंस, विवियन रिचर्ड्स और भी बहुत से. भारत में भी ऐसे कई बल्लेबाज थे. कपिल देव तो इसका बड़ा उदारहण है. श्रीकांत भी तेज बल्लेबाजी के कारण जाने जाते थे.

लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था तो दर्शकों का फेवरेट था. इस खिलाड़ी का नाम है सलीम दुर्रानी. इस खिलाड़ी की दिवानगी इतनी थी कि एक बार इंग्लैंड के भारतीय दौरे के दौरान उन्हे एक टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया तो पूरे शहर में ‘नो दुर्रानी नो टेस्ट’ के बड़े बड़े पोस्टर छप गए.  ऐसा क्यों हुआ ये आपको बताते हैं. दरअसल दुर्रानी के लिए कहा जाता था कि वह स्टेडियम के जिस कौने से छक्के मारने की फरमाइश सुनते थे, अगली गेंद पर वह उसी जगह छक्का मारते थे. ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि उन्होंने अपने करियर में कई किया है. अब आप अंदाजा लगाइये. इस दौर में उनके लिए छक्का लगाना कितना आसान होता. 

अगर आप उनके आंकड़े देखेंगे तो बिल्कुल अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि वह किस तरह के बल्लेबाज थे. चलिए एक और किस्सा आपको बताते हैं. 

साल 1973 में एमसीसी की टीम भारत के दौरे पर थी. टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों की एक पार्टी हुई. उस पार्टी में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर पैट पोकॉक अपनी गेंदबाजी की तारिफों के पुल बांध रहे थे. तभी दुर्रानी उनके पास गए और उनसे कहा कि आपको तो गेंदबाजी आती ही नहीं है आप क्यों झूठ बोल रहे हैं. मैं आपकी पहली ही गेंद पर ईस्ट स्टैंड पर छक्का लगाउंगा. और आप विश्वास कीजिए पोकॉक ने सोचा कि दुर्रानी मजाक कर रहे हैं. लेकिन अगले दिन दुर्रानी ने उनकी पहली ही गेंद पर ईस्ट स्टैंड में छक्का लगाया.  अब सोचिए जब सलीम दुर्रानी उस जमाने में ऐसा क्रिकेट खेलते थे तो आज अगर खेल रहे होते तो कितने लोकप्रिय होते.

Cricket Amazing Facts: शर्त लगा लीजिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप!

Cricket Amazing Facts: शर्त लगा लीजिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप!

Tags

Advertisement