Ravichandran Ashwin: जड्डू के बाद आर-आश्विन ने तोडा कपिल देव का रिकॉर्ड, लिखा- कभी नहीं सोचा था कि यह मुकाम हासिल होगा

Ravichandran Ashwin

पंजाब, Ravichandran Ashwin भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के 2 प्लेयर्स ने पूर्व क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव को पछाड़ कर एक नई उपलब्धि हासिल की. इसमें सबसे पहले स्थान पर रविंद्र जाड़ेजा हैं, जिसके बाद आर-आश्विन का स्थान है. आश्विन इस टेस्ट सीरीज के बाद दुनियाभर में टॉप-10 बोलर्स में आ गए हैं, जिन्होंने सबसे ज़्यादा विकेट लिए है. मोहाली टेस्ट में हासिल हुए इस मुकाम के बाद आर-अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा हैं कि उन्होंने इस मुकाम को इतने जल्दी हासिल कर लिया है.

अश्विन ने लिखी ये बात

मोहाली टेस्ट मैच के बाद आश्विन ने लिखा कि- ’28 साल पहले, मैं महान क्रिकेटर कपिल देव के विकटों के वर्ल्ड रिकॉर्ड का जश्न मना रहा था. मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं एक ऑफ स्पिनर बनूंगा, देश के लिए खेलूंगा और यहां महान क्रिकेटर के विकटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दूंगा. मैं बहुत खुश हूं और इस खेल ने मुझे जो कुछ दिया है, उसके लिये शुक्रगुजार भी.’

Source- ट्विटर

जडेजा में भी तोडा पूर्व क्रिकेटर का रिकॉर्ड

5 मार्च को मोहाली में टेस्ट मैच करियर की बेहतरीन पारी खेलते हुए रविन्द्र जडेजा ने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । इससे पहले 1986 में कपिल देव ने श्रीलंका के विरुद्ध 7वें नंबर पर या उससे नीचे 163 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद वे भारत के लिए पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए थे , जिसने छठे-सातवें नंबर पर आकर यह कारनामा कर दिखाया था। हालांकि कल के मुकाबले के बाद यह रिकॉर्ड अब आलराउंडर रविन्द्र जडेजा के नाम हो चुका हैं । कल मैच में उन्होंने आर अश्विन के साथ ज़बरदस्त साझेदारी दिखाते हुए 228 गेंदों में 174 रन बनाए।

ये हैं टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन: 800 विकेट
2. शेन वॉर्न: 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन: 640 विकेट
4. अनिल कुंबले: 619 विकेट
5. ग्लेन मैक्ग्रा: 563 विकेट
6. स्टुअर्ट ब्रॉड: 537 विकेट
7. कर्टनी वॉल्स: 519 विकेट
8. डेल स्टेन: 439 विकेट
9. आर अश्विन: 436 विकेट
10. कपिल देव: 434 विकेट

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Tags

2nd Dayind vs slIND vs SL Mohali TestIND vs SL ScoreIND vs SL Test SeriesIndia vs Sri Lankamohali testR Ashwin becomes 9th most wicket taker bowlerR Ashwin goes past Kapil DevR Ashwin in test cricket
विज्ञापन