कोरोना की चपेट में दिल्ली की टीम, फिजियो के बाद अब एक और खिलाड़ी संक्रमित

नई दिल्ली, आईपीएल-15 सीज़न पर कोरोना का प्रभाव साफ तौर पर देखा जा रहा है. बीते दिनों खबर आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो कोरोना संक्रमित हो गए थे और अब टीम के एक अन्य विदेशी खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

दिल्ली की टीम को एक और झटका

इण्डिया का फेस्टिवल यानि आईपीएल अपने पूरे रोमांच से खेला जा रहा है. ऐसे में प्रशंसकों के लिए एक बार फिर निराशजनक खबर है. दरअसल, आईपीएल पर फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. मौजूदा जानकारी मुताबिक अभी आईपीएल के बायो बबल में कोरोना की एंट्री हो गई है. जहाँ पहले तो टीम दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो कोरोना संक्रमित हो गए थे और अब टीम के एक अन्य विदेशी खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

टीम को किया गया क्वारंटीन

पहले टीम फिजियो और एक अन्य विदेशी खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम को एहतियातन मुंबई के होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है. बता दें कि टीम के सभी खिलाड़ियों का RTPCR टेस्ट निगेटिव निकला है, लेकिन अभी पूरी टीम को क्वारंटीन नियमों का पालन करते हुए होटल में ही रुकना होगा.

पहले भी आईपीएल हुआ था प्रभावित

आईपीएल-14 की बात करें तो पिछले सीज़न में कोरोना ने अपना बेहद कोहराम मचाया था. इस साल की तरह ही पिछले साल भी आईपीएल बायो बबल में कोरोना की एंट्री हुई थी जिसके बाद कई टीम के खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे और टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था. पिछले साल ही 4 मई 2021 को आईपीएल के सीजन-14 को स्थगित किया गया था. बता दें कि यह घोषणा हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोरोना संक्रमित होने के बाद की गई थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस बार का भी सीज़न इस तरह ही प्रभावित न हो.

 

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

Tags

Corona in IPL 2022covid 19Covid-19 in IPLDC player Covid positiveDelhi Capitalsiplipl 2022IPL 2022 Covid Cases Covid-19 in IPL 2022IPL 2022 Liveipl 2022 newsIPL 2022 UpdateIPL Newsआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल न्यूज़कोविड-19दिल्ली कैपिटल्स
विज्ञापन