लखनऊ। प्रयागराज की एजीएम कोर्ट ने अतीक अहमद को लेकर फैसला सुना दिया है। दरअसल कोर्ट ने पुलिस को अतीक अहमद की 7 दिनों की रिमांड दे दी है। इस केस के लिए माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल और भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज शिफ्ट किया गया था। अतीक के […]
लखनऊ। प्रयागराज की एजीएम कोर्ट ने अतीक अहमद को लेकर फैसला सुना दिया है। दरअसल कोर्ट ने पुलिस को अतीक अहमद की 7 दिनों की रिमांड दे दी है। इस केस के लिए माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल और भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज शिफ्ट किया गया था। अतीक के साथ ही उसके भाई अशरफ का भी रिमांड पर दिया गया है।
प्रयागराज ने अतीक अहमद पर सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस अब ये साफ हो गया है कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड मामले में साजिश रचने के आरोपी माफिया अतीक अहमद को 7 दिन की रिमांड पर लेगी।
अतीक के बेटे असद को एसटीएफ की टीम ने यूपी के झांसी में एनकाउंटर किया है। असद के साथ शूटर गुलाम को भी पुलिस ने ढेर किया है। एसटीएफ ने इस बड़ी कार्रवाई के पीछे की पूरी कहानी बताई है। एसटीएफ ने बताया है कि असद के ऊपर पांच लाख का ईनाम था, जब पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम गई तो उसके साथ एक और बदमाश गुलाम भी था। घेराबंदी करने पर असद और गुलाम ने फायरिंग करनी शुरु कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। एडीजी अमिताभ यश इस बड़े एनकाउंटर की पुष्टि की है।