नई दिल्ली. भारतीय फुटबॉल फैन्स के लिए ये खबर खुश कर देने वाली है. भारतीय अंडर 20 फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने सोमवार को दिग्गज टीम अर्जेंटीना को मात दी. भारत ने स्पेन में खेले गए COTIF Cup 2018 के मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया. भारतीय टीम की तरफ से दीपक टांगरी और अनवर अली ने गोल दागे.
स्पेन में चल रहे कोटिफ कप 2018 के इस मैच में भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो अनवर अली रहे, जिन्होंने मुकाबले के 68वें मिनट में एक फ्री किक को गोल में तबदील कर दिया. भारतीय फुटबॉल टीम की तरफ से पहला गोल चौथे ही मिनट में आया. दीपक टांगरी ने कॉर्नर से मिले पास पर शानदार हैडर मारकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई और पहला गोल दागा. इसके बाद दूसरे हाफ में भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य खिलाड़ी अंकित जाधव को 54वें मिनट में रेड कार्ड मिल गया.
जिस कारण टीम 10 प्लेयर्स की हो गई. लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और अर्जेंटीना को मात दी. बता दें कि अर्जेंटीना अंडर-20 टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई मशहूर क्लबों में खेल चुके हैं. पहले गोल के बाद इसके बाद 68वें मिनट में भारत की तरफ से अनवर अली ने एक फ्री किक को गोल में बदलकर भारतीय फुटबॉल टीम का स्कोर 2-0 कर दिया.
लेकिन इसके कुछ मिनटों बाद ही अर्जेंटीना ने एक गोल दाग दिया. अर्जेंटीना ने मुकाबले के अंतिम वक्त में गोल दागने के कई प्रयास किए लेकिन भारतीय टीम ने उसे सफल नहीं होने दिया. इसके साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम ने ये मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया. वहीं एक अन्य मुकाबले में भारतीय अंडर-16 टीम ने ईरान को हराया.
India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले सौरव गांगुली ने दी विराट कोहली को ये खास सलाह
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…