Inkhabar logo
Google News
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में कोरोना की एंट्री, मेडल जीतने के बाद ब्रिटिश तैराक हुए कोरोना पॉजिटिव

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में कोरोना की एंट्री, मेडल जीतने के बाद ब्रिटिश तैराक हुए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हुई. हालांकि, कई गेम दो दिन पहले यानी 24 जुलाई से ही शुरू हो गए थे. हालाँकि, आधिकारिक उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को हुआ. लेकिन इस बीच खेलों के महाकुंभ में कोरोना की एंट्री हो गई है. ब्रिटिश एथलीट को कोरोना की चपेट में आए.

एडम PT को हुआ कोरोना

रविवार, 28 जुलाई को एडम ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में पदक जीता. मेडल जीतने के दूसरे दिन ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली. एडम पीटी, जो 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक कॉम्पिटिशन के फाइनल में भाग ले रहे थे, इटली के निकोलो मार्टिनेंगी के संपर्क में आए। निकोलो मार्टिनेंघी ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. 28 जुलाई की सुबह एडम PT की तबीयत ठीक नहीं थी. इसके बाद भी उन्होंने फाइनल मैच में हिस्सा लेने का फैसला किया. फाइनल खेलने के बाद एडम की तबीयत खराब हो गई और टेस्ट करने पर पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं.

कोविड-19 को लेकर कोई नियम नहीं

पेरिस में चल रहे ओलंपिक में कोविड-19 को लेकर कोई नियम नहीं हैं. इससे पहले टोक्यो में हुए ओलिंपिक में भी कोविड-19 को लेकर काफी सख्ती बरती गई थी. टोक्यो ओलिंपिक के सभी आयोजन बिना दर्शकों के आयोजित किए गए. पेरिस ओलंपिक में कोविड-19 से संक्रमित हुए एडम PT टोक्यो ओलंपिक का भी हिस्सा थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. एडम ने टोक्यो ओलंपिक में 4 मेडल जीते थे, जिसमें 3 गोल्ड शामिल थे.

Also read…

Paris Olympic 2024: आज भारत की झोली में आएगा दूसरा मेडल, जानें पूरे दिन का शेड्यूल

 

Tags

Adam PeatyAdam peaty winning medalBritainBritain swimmer Adam Peatycases of covid-19corona positiveCorona's entry in Paris OlympicsinkhabarPARIS OLYMPIC 2024
विज्ञापन