नई दिल्ली। कोविड-19 ने आईपीएल 2022 में अपनी एंट्री मार ली है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड पॉजिटिव पाए गए और उसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. दिल्ली खेमे से ऐसी खबर सामने आने के साथ ही अब दिल्ली और आरसीबी के बीच शनिवार को खेले जाने वाले मैच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
पैट्रिक के पाजिटिव होने की पुष्टि बीसीसीआई ने भी एक बयान के माध्यम से की थी, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली केपिटल के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड पाजिटिव पाए गए हैं. और मेडिकल टीम द्वारा बारीकी से निगरानी की जा रही है.
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम के इस सीजन में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसे मिलाजुला ही कहा जाएगा. इस टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने दो मैच जीते हैं दो मैचों में जीत के साथ दिल्ली की टीम ने चार अंक अर्जित कर लिए हैं और इसी के आधार पर यह टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है. अभी इस टीम को 10 और लीग मैच खेलने हैं, लेकिन दिल्ली खेमे से इस तरह की खबरें आना निश्चित रूप से चिंता का विषय है.
आपको बता दें कि कोविड 19 महामारी के चलते इस बार आईपीएल के लीग मैचों का आयोजन महाराष्ट्र में हो रहा है. इनमें मुंबई में तीन स्टेडियम और पुणे में एक स्टेडियम शामिल है. इस बार कुल 70 लीग मैचों का आयोजन किया जाना है जिसके बाद प्लेऑफ मैच होंगे जिसके लिए कोलकाता और अहमदाबाद का चयन किया गया है. फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद में होगा. आईपीएल के शुरू होने के समय देश में कोविड महामारी की स्थिति नियंत्रण में थी और इसके चलते स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को भी जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन अब एक बार फिर से कोविड के मामलों में उछाल आया है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…