नई दिल्ली. इंडिया का फेस्टिवल यानि IPL 14 अपने दुसरे फेज़ के साथ अभी शुरू हुआ ही था कि सनराइज़र्स हैदराबाद के एक खिलाड़ी की कोरोना पॉज़िटिव ( Corona in IPL 2021 ) होने की खबर सामने आई है. मैच के शुरुआत में सभी खिलाड़िओं का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसके नतीजे अब आ गए हैं. इसमें टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब नटराजन के संपर्क में आए गए खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया है. इन खिलाड़ियों में विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर), पीए. गणेशन (नेट बॉलर) शामिल हैं.
IPL के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी COVID-19 पॉज़िटिव पाया गया. लंबे अंतर के बाद यूएई में शुरू हुए आईपीएल से एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी. नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मैच की शुरुआत से पहले जो RT-PCR का टेस्ट होता है, उसमें ये रिजल्ट निकला है. इसके बाद उनके संपर्क में आए हुए प्लेयर्स और स्टाफ को आइसोलेशन में डाल दिया गया है.
जिन सदस्यों को आइसोलेट किया गया है, उनमें विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर), पीए. गणेशन (नेट बॉलर) शामिल हैं. बता दें कि आज शाम को ही सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला है. हालांकि, आज के मैच पर कोई असर नहीं होगा और मैच खेला जाएगा.
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…