Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुआ विवाद, जानें किस पर भड़के विराट कोहली, क्या है पूरा मामला?

मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुआ विवाद, जानें किस पर भड़के विराट कोहली, क्या है पूरा मामला?

टीम इंडिया गुरुवार को ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंची. एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई पत्रकार मौजूद थे. मीडिया के मुताबिक, कोहली का परिवार भी मेलबर्न पहुंच चुका है. यहां उन्होंने पत्रकारों से फोटो या वीडियो न लेने का अनुरोध किया है.

Advertisement
मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुआ विवाद, जानें किस पर भड़के विराट कोहली, क्या है पूरा मामला?
  • December 19, 2024 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली से मेलबर्न एयरपोर्ट पर बहस हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि विराट मेलबर्न एयरपोर्ट पर मौजूद टीवी पत्रकारों पर भड़क गए हैं. आइए आगे जानते हैं कि पत्रकार पर क्यों भड़के विराट, क्या है पूरा मामला?

फैमिली प्राइवेसी का रखते ध्यान

टीम इंडिया गुरुवार को ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंची. एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई पत्रकार मौजूद थे. मीडिया के मुताबिक, कोहली का परिवार भी मेलबर्न पहुंच चुका है. यहां उन्होंने पत्रकारों से फोटो या वीडियो न लेने का अनुरोध किया है. लेकिन वे इस पर सहमत नहीं हुए. इससे कोहली नाराज हो गए और उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. विराट कोहली ने कहा, ”मैं अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहता हूं. आप मेरी सहमति के बिना कोई भी वीडियो या फोटो नहीं ले सकते हैं.” विराट अपने परिवार को लेकर काफी सेंसिटिव हैं. अपनी बेटी वामिका के जन्म के बाद भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में प्राइवेसी का ख्याल रखने की अपील की थी. इस बात का जिक्र वह कई बार कर चुके हैं. विराट अपने परिवार को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच भारत ने 295 रनों से जीता था. जबकि दूसरा मैच 10 विकेट से जीता. तीसरा टेस्ट ड्रा रहा. अब चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. यह मैच 26 दिसंबर से होगा. इसके बाद सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा.

Also read…

दीपिका पादुकोण के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी सलमान खान की ये को-स्टार, जानें कौन है वो हसीना?

Advertisement