कौन होगा अगला बॉलिंग कोच ?
भारतीय क्रिकेट टीम में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो गया था. अब उनकी जगह गौतम गंभीर ने टीम की जिम्मेदारी संभाल ली है. बतौर कोच उनका पहला दौरा श्रीलंका होगा. जहां टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. बॉलिंग कोच के लिए बीसीसीआई की लिस्ट में पहले विनय कुमार का नाम भी सामने आया था लेकिन अब जहीर खान बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. माना जा रहा है कि बोर्ड लक्ष्मीपति बालाजी और जहीर खान में से किसी एक को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त कर सकता है.
पारस म्हाम्ब्रे का सफल कार्यकाल हुआ खत्म
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 का टी20 विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले टीम साल 2023 के वनडे विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची थी. भारत की सफलता में पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की अहम भूमिका रही थी. अब बीसीसीआई पारस म्हाम्ब्रे जैसे ही कोच के चयन की तैयारी कर रही है. गौतम गंभीर और जहीर खान के बीच अच्छे सम्बंध हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जहीर खान अन्य दावेदारों को पछाड़कर बॉलिंग कोच बनाए जा सकते हैं. जहीर खान इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट ले चुके हैं.
बता दें कि बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट के बॉलिंग कोच का चुनाव आने वाले कुछ दिनों में ही करना होगा, क्योंकि टीम इंडिया इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी और 27 जुलाई को पहला मैच खेलने उतरेगी. जिस किसी बॉलिंग कोच का चुनाव बीसीसीआई करता है उसे खिलाड़ियों के साथ अपनी समझ बैठाने के लिए कुछ समय चाहिए होगा.
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…