September 8, 2024
  • होम
  • टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पर इस खिलाड़ी के नाम पर बनी सहमति, BCCI जल्द करेगा ऐलान

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पर इस खिलाड़ी के नाम पर बनी सहमति, BCCI जल्द करेगा ऐलान

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : July 18, 2024, 2:47 am IST
नई दिल्ली: टी20 विश्वकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा सपोर्ट स्टाफ बदला जा रहा है. कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड की जगह गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. अब बीसीसीआई, टीम के बाकी बचे हुए कोच के पदों पर नियुक्ति की तैयारी में लगी हुई है.

कौन होगा अगला बॉलिंग कोच ?

भारतीय क्रिकेट टीम में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो गया था. अब उनकी जगह गौतम गंभीर ने टीम की जिम्मेदारी संभाल ली है. बतौर कोच उनका पहला दौरा श्रीलंका होगा. जहां टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी.  बॉलिंग कोच के लिए बीसीसीआई की लिस्ट में पहले विनय कुमार का नाम भी सामने आया था लेकिन अब जहीर खान बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. माना जा रहा है कि बोर्ड लक्ष्मीपति बालाजी और जहीर खान में से किसी एक को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त कर सकता है.

पारस म्हाम्ब्रे का सफल कार्यकाल हुआ खत्म

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 का टी20 विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले टीम साल 2023 के वनडे विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची थी. भारत की सफलता में पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की अहम भूमिका रही थी. अब बीसीसीआई पारस म्हाम्ब्रे जैसे ही कोच के चयन की तैयारी कर रही है. गौतम गंभीर और जहीर खान के बीच अच्छे सम्बंध हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जहीर खान अन्य दावेदारों को पछाड़कर बॉलिंग कोच बनाए जा सकते हैं. जहीर खान इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट ले चुके हैं.

बता दें कि बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट के बॉलिंग कोच का चुनाव आने वाले कुछ दिनों में ही करना होगा, क्योंकि टीम इंडिया इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी और 27 जुलाई को पहला मैच खेलने उतरेगी. जिस किसी बॉलिंग कोच का चुनाव बीसीसीआई करता है उसे खिलाड़ियों के साथ अपनी समझ बैठाने के लिए कुछ समय चाहिए होगा.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन