भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज, करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला Complaint filed against former Indian team captain MS Dhoni, the case is related to fraud of crores of rupees
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी गलत वजहों से चर्चा में आ गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ BCCI के एक अधिकारी के पास ‘हितों के टकराव’ की शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत BCCI के नियम 39 के तहत बोर्ड की एथिक्स कमेटी के पास दर्ज कराई गई है.
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रहने वाले राजेश कुमार मौर्य ने यह शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले से जुड़ी है, जो भारतीय क्रिकेटर MS धोनी ने मिहिर दिवाकर नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ रांची की सिविल कोर्ट में दर्ज कराई थी. BCCI की एथिक्स कमेटी ने इस संबंध में धोनी से 30 अगस्त तक जवाब मांगा है. इसके अलावा राजेश कुमार मौर्य को 16 सितंबर तक जवाब देने को भी कहा गया है.
MS धोनी ने रांची सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के एक शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. मिहिर दिवाकर के अलावा धोनी के साथ कारोबार करने वाली सौम्या दास और अर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर भी धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. बताया गया कि भारतीय क्रिकेटर से 15 करोड़ रुपये की ठगी की गई है.
20 मार्च 2024 को हुई सुनवाई में रांची सिविल कोर्ट ने मामले को सही पाया, जिसके चलते मिहिर दिवाकर, सौम्या दास और अर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को समन भेजा गया. खास बात यह है कि मिहिर दिवाकर पर धोनी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया था. साल 2021 में यह एग्रीमेंट खत्म हो गया, इसके बावजूद मिहिर दिवाकर की कंपनी (आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) उनके नाम का इस्तेमाल करती रही.
इस संबंध में धोनी के वकील दयानंद सिंह ने दलील दी है कि मिहिर की कंपनी ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर कई एकेडमी खोली हैं, लेकिन इसके बावजूद धोनी को मुनाफे में से कोई हिस्सा नहीं दिया गया. बताया गया कि इससे धोनी को करीब 15 करोड़ का नुकसान हुआ है.
Also read….
भारत ने पेरिस ओलंपिक का सफर 6 पदकों के साथ किया खत्म , 7वें पदक पर फैसला अभी बाकी