Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेटर युवराज और हरभजन के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिव्यांगों का उड़ाया मज़ाक

क्रिकेटर युवराज और हरभजन के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिव्यांगों का उड़ाया मज़ाक

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और गुरमीत सिंह एक विवाद में फंस गए हैं. हाल ही में, इन खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिस पर एक NGO (National Centre for Promotion of Employment for Disabled People) ने एतराज जताया है. NCPEDP […]

Advertisement
players
  • July 16, 2024 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और गुरमीत सिंह एक विवाद में फंस गए हैं. हाल ही में, इन खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिस पर एक NGO (National Centre for Promotion of Employment for Disabled People) ने एतराज जताया है. NCPEDP का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों ने अपने किए गए वीडियो में दिव्यांग लोगों का मज़ाक बनाया है. इसके बाद NGO ने इस पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

खिलाड़ियों ने फिल्म “बैड न्यूज” के गाने तौबा-तौबा पर एक रील बनाई है. वीडियो में खिलाड़ी दिव्यांग जनों की तरह चलते हुए नज़र आ रहे हैं.  NGO ने दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन के SHO को एक खत लिखा है. वीडियो की जानकारी देते हुए खत में लिखा कि “ये पूरा वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है. हम संध्या देवनाथन यानि मेटा के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए इसकी मांग करते हैं. इस प्लेटफार्म ने ही ऐसे वीडियो अपलोड करने की इजाजत दी है. ऐसे वीडियो IT एक्ट के खिलाफ है साथ ही साथ  खिलाड़ियों का ये वीडियो संविधान के तहत धारा 21 और 92 उल्लंघन करता है.

तौबा-तौबा के इस रील पर विवाद होने के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए माफी मांगी है. हरभजन ने पोस्ट में लिखा है यह वीडियो बस ये दिखाने के लिए था कि 15 दिन लगातार खेलने के बाद हमारे शरीर की क्या हालत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस वीडियो के ज़रिए हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या या सूर्यकुमार यादव… कौन होगा टी-20 का अगला कप्तान?

Advertisement