IND vs AUS: मोहाली में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर, जानिए टी-20 में किसका पलड़ा भारी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारत आई हुई है। यहां पर इनको भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 20 सितंबर यानि आज रात 7.00 बजे शुरू होगा। अगले महीने से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड कर […]

Advertisement
IND vs AUS: मोहाली में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर, जानिए टी-20 में किसका पलड़ा भारी

SAURABH CHATURVEDI

  • September 20, 2022 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारत आई हुई है। यहां पर इनको भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 20 सितंबर यानि आज रात 7.00 बजे शुरू होगा। अगले महीने से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड कर रही है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की निगाहे इस सीरीज को जीत कर आत्मविश्वास के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने पर होगा।

टीम इंडिया का टी-20 रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 179 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 179 में से 114 मैचों में टीम इंडिया को जीत और 57 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बाकी बचे मुकाबलों में से 3 का नतीजा टाई रहा जबकि 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया।

कंगारूओं का टी-20 रिकॉर्ड

अगर बात ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की करें तो इनका रिकॉर्ड भारत के मुकाबले कुछ खास नहीं हैं। कंगारूओं की टीम ने अब तक कुल 158 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इन इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 82 मैचों में जीत और 70 में हार का सामना करना पड़ा है। जबिक बाकी से 6 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।

23 बार टी-20 में हुआ सामना

बता दें कि भारत ने कंगारूओं के खिलाफ अब तक कुल 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इन इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 13 में जीत और 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि भारतीय सरजंमी पर दोनों के बीच कुल 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। जिसमें से 4 मुकाबले में टीम इंडिया को जीत और 3 में हार का मुहं देखना पड़ा है।

T-20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने लांच की नई जर्सी, नए कलेवर में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी

Advertisement