नई दिल्ली, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है और लगातार भारत पर मेडल की बरसात हो रही है. भारतीय टीम अब बस मेडल का अर्धशतक पूरा करने वाली है. शनिवार के बाद रविवार को भी भारत पर मेडल की बरसात हुई. भारतीय समयानुसार रविवार को दोपहर 1.30 बजे से भारत के मेडल इवेंट शुरू हुए और कुछ ही घंटे में भारत ने आधा दर्जन मेडल अपने नाम कर लिए.
अब भारत के कुल मेडल की संख्या 49 हो गई है, जिसमें 17 स्वर्ण, 13 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत के लिए अभी तक किस-किसने मेडल जीते हैं, आइए पूरी लिस्ट देखते हैं:
मीराबाई चनू- (वेटलिफ्टिंग 49 किग्रा)
जेरेमी लालरिनुंगा- (वेटलिफ्टिंग 67 किग्रा)
अचिंता शेउली- (वेटलिफ्टिंग 73 किग्रा)
वूमेन्स टीम- (लॉन बॉल्स)
पुरुष टीम- (टेबल टेनिस)
सुधीर- (पैरा पावरलिफ्टिंग)
बजरंग पूनिया- (कुश्ती 65 किग्रा)
साक्षी मलिक- (कुश्ती 62 किग्रा)
दीपक पूनिया- (कुश्ती 86 किग्रा)
रवि कुमार दहिया- (कुश्ती 57 किग्रा)
विनेश फोगाट-( कुश्ती 53 किग्रा)
नवीन कुमार- (कुश्ती 74 किग्रा)
भाविना पटेल- (पैरा टेबल टेनिस)
नीतू घंघस- (बॉक्सिंग)
अमित पंघल- (बॉक्सिंग)
एल्डहॉस पॉल- (त्रिपल जंप)
निखत जरीन- (बॉक्सिंग)
संकेत महादेव-(वेटलिफ्टिंग 55 KG)
बिंदियारानी देवी- (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
सुशीला देवी- (जूडो 48 KG)
विकास ठाकुर- (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
मिक्स्ड टीम- (बैडमिंटन)
तूलिका मान- (जूडो)
मुरली श्रीशंकर- (लॉन्ग जंप)
अंशु मलिक- (कुश्ती 57 KG)
प्रियंका गोस्वामी- (10 किमी वॉक)
अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
अब्दुल्ला अबुबकर- (त्रिपल जंप)
अचंत-साथियान- (टेबल टेनिस)
गुरुराजा- (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
विजय कुमार यादव- (जूडो 60 KG)
हरजिंदर कौर-(वेटलिफ्टिंग 71KG)
लवप्रीत सिंह- (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
सौरव घोषाल- (स्क्वॉश)
गुरदीप सिंह- (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
दिव्या काकरान-(कुश्ती 68 KG)
मोहित ग्रेवाल- (कुश्ती 125 KG)
जैस्मीन लैंबोरिया- (बॉक्सिंग)
पूजा गहलोत- (कुश्ती 50 KG)
पूजा सिहाग- (कुश्ती)
मोहम्मद हुसामुद्दीन- (बॉक्सिंग)
दीपक नेहरा- (कुश्ती 97 KG)
सोनलबेन पटेल- (पैरा टेबल टेनिस)
रोहित टोकस- (बॉक्सिंग)
भारतीय महिला टीम- (हॉकी)
संदीप कुमार- (10 किमी पैदल वॉक)
अन्नू रानी- (जैवलिन थ्रो)
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…