नई दिल्ली, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है और लगातार भारत पर मेडल की बरसात हो रही है. भारतीय टीम अब बस मेडल का अर्धशतक पूरा करने वाली है. शनिवार के बाद रविवार को भी भारत पर मेडल की बरसात हुई. भारतीय समयानुसार रविवार को दोपहर 1.30 बजे से भारत के मेडल इवेंट शुरू हुए और कुछ ही घंटे में भारत ने आधा दर्जन मेडल अपने नाम कर लिए.
अब भारत के कुल मेडल की संख्या 49 हो गई है, जिसमें 17 स्वर्ण, 13 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत के लिए अभी तक किस-किसने मेडल जीते हैं, आइए पूरी लिस्ट देखते हैं:
मीराबाई चनू- (वेटलिफ्टिंग 49 किग्रा)
जेरेमी लालरिनुंगा- (वेटलिफ्टिंग 67 किग्रा)
अचिंता शेउली- (वेटलिफ्टिंग 73 किग्रा)
वूमेन्स टीम- (लॉन बॉल्स)
पुरुष टीम- (टेबल टेनिस)
सुधीर- (पैरा पावरलिफ्टिंग)
बजरंग पूनिया- (कुश्ती 65 किग्रा)
साक्षी मलिक- (कुश्ती 62 किग्रा)
दीपक पूनिया- (कुश्ती 86 किग्रा)
रवि कुमार दहिया- (कुश्ती 57 किग्रा)
विनेश फोगाट-( कुश्ती 53 किग्रा)
नवीन कुमार- (कुश्ती 74 किग्रा)
भाविना पटेल- (पैरा टेबल टेनिस)
नीतू घंघस- (बॉक्सिंग)
अमित पंघल- (बॉक्सिंग)
एल्डहॉस पॉल- (त्रिपल जंप)
निखत जरीन- (बॉक्सिंग)
संकेत महादेव-(वेटलिफ्टिंग 55 KG)
बिंदियारानी देवी- (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
सुशीला देवी- (जूडो 48 KG)
विकास ठाकुर- (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
मिक्स्ड टीम- (बैडमिंटन)
तूलिका मान- (जूडो)
मुरली श्रीशंकर- (लॉन्ग जंप)
अंशु मलिक- (कुश्ती 57 KG)
प्रियंका गोस्वामी- (10 किमी वॉक)
अविनाश साबले- सिल्वर मेडल (स्टीपलचेज)
पुरुष टीम- सिल्वर मेडल (लॉन बॉल्स)
अब्दुल्ला अबुबकर- (त्रिपल जंप)
अचंत-साथियान- (टेबल टेनिस)
गुरुराजा- (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
विजय कुमार यादव- (जूडो 60 KG)
हरजिंदर कौर-(वेटलिफ्टिंग 71KG)
लवप्रीत सिंह- (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
सौरव घोषाल- (स्क्वॉश)
गुरदीप सिंह- (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
दिव्या काकरान-(कुश्ती 68 KG)
मोहित ग्रेवाल- (कुश्ती 125 KG)
जैस्मीन लैंबोरिया- (बॉक्सिंग)
पूजा गहलोत- (कुश्ती 50 KG)
पूजा सिहाग- (कुश्ती)
मोहम्मद हुसामुद्दीन- (बॉक्सिंग)
दीपक नेहरा- (कुश्ती 97 KG)
सोनलबेन पटेल- (पैरा टेबल टेनिस)
रोहित टोकस- (बॉक्सिंग)
भारतीय महिला टीम- (हॉकी)
संदीप कुमार- (10 किमी पैदल वॉक)
अन्नू रानी- (जैवलिन थ्रो)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…