नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई को 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हो चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की तरफ से 200 से ज्यादा खिलाड़ी 16 खेलों में शिरकत करेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स के ओपेन सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और टोक्यो ओलंपिक […]
नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई को 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हो चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की तरफ से 200 से ज्यादा खिलाड़ी 16 खेलों में शिरकत करेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स के ओपेन सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने की थी। मनप्रीत भारतीय दल के ध्वजवाहक बने थे। आज कॉमनवेल्थ गेम्स का दूसरा दिन है।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय दल में शामिल सबसे कम उम्र की खिलाड़ी अनहत सिंह (Anahat Singh) ने अपने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया है। अनहत सिंह ने न सिर्फ अपना पहला मैच जीता बल्कि स्वैक्श जैसे खेल में देशवासियों को पदक की उम्मीद भी जगा दी है।
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारतीय दल का हिस्सा अनहत सिंह (Anahat Singh) ने अपना पहला ही मुकाबला 3-0 से जीत लिया है। मैच जीतने के बाद अचानक सुर्खियों में आईं अनहत सिंह को लगातार लोगों द्वारा बधाइयां दिया जा रहा हैं। लेकिन वहीं अनहत के अनुसार वो शौकिया तौर पर स्वैक्श से जुड़ीं लेकिन बीते 6 वर्षों से उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। इस भारतीय प्लेयर के शानदार प्रदर्शन से पहली बार मेडल की उम्मीद भी की जा रही है।
बता दें कि अनहत सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल भारतीय टीम की सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वे अपने खेल स्वैक्श के प्रति काफी जूनूनी हैं। यही वजह है कि अंडर-15 की कैटेगरी में वे इंडिया ही नहीं एशिया में भी पहले रैंक पर हैं। देश की राजधानी दिल्ली की रहने वाली 14 वर्षीय अनहत अभी क्लास 9 की स्टूडेंट हैं। लेकिन इस समय वो भारतीय दल को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में रिप्रेजेंट कर रही हैं।