Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन भारतीय खिलाड़ी पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मे भारत के लिए बैडिमिंटन में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ी लक्ष्य सेन समेत उनके परिवार और पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार पर धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया गया है। हम आपको बता दें कि, कॉमनवेल्थ गेम्स के मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन ने अपने भाई के साथ मिलकर उम्र […]

Advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन भारतीय खिलाड़ी पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
  • December 4, 2022 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मे भारत के लिए बैडिमिंटन में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ी लक्ष्य सेन समेत उनके परिवार और पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार पर धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया गया है। हम आपको बता दें कि, कॉमनवेल्थ गेम्स के मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन ने अपने भाई के साथ मिलकर उम्र में हेराफेरी की थी, जिसके चलते उनके परिवार समेत इस खिलाड़ी यह मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए बैडमिंटन में गोल्ड लाने वाले लक्ष्य सेन, उनके पिता धीरेंद्र(भारतीय खेल प्रधिकरण में कोच) मां निर्मला और पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार एवं उनके भाई चिराग पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। हम आपको बता दें कि विमल ने 2010 में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए लक्ष्य के माता पिता के साथ सांठगांठ की थी.
लघ्य की उम्र 24 साल है जो भारतीय बैडमिंटन संघ में दर्ज तारीख (16 अगस्त 2001) से तीन साल अधिक है। बड़े भाई चिराग को 26 साल का बताया गया है जबकि उनकी उम्र 24 साल है।
उम्र के हेरफेर की इस घटना को लेकर लक्ष्य सेन, उनके कोच समेत पूरे परिवार पर यह मामला दर्ज करवाया गया है।

लक्ष्य के नाम हैं यह उपलब्धियां

लक्ष्य का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था, उन्होने अपना कैरियर अपने पिता के साथ बेडमिंटन खेलकर शुरू किया था उनके पिता धीरेन्द्र के. सेन देश के जाने माने बैडमिंटन कोच हैं। 2016 में लक्ष्य ने जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही लक्ष्य ने सीनियर अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर 2016 में इंडिया इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट में गोल्ड पदक जीता।
लक्ष्य की सबसे बड़ी उपलब्धि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रही, यहां उन्होने पुरुष सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत लिया. बर्मिंघम में जारी इन खेलों में लक्ष्य ने मलेशिया के एनजी जे योंग को शिकस्त दी।

Advertisement