खेल

“मुख्यमंत्री जी, आज तक न इनाम मिला, न मदद!” केजरीवाल से मेडल विजेता रेसलर की शिकायत

नई दिल्ली, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक भारतीय पहलवानों ने कॉमनवेल्थ में 6 गोल्ड समेत 12 मेडल हासिल कर लिए हैं. इस दौरान महिला पहलवान दिव्या काकरान भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहीं, 23 साल की दिव्या काकरान ने कांस्य पदक के मुकाबले में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमालियर को 30 सेकेंड में ही चित कर दिया.

दिव्या काकरान को 68 किग्रा फ्रीस्टाइल के क्वार्टरफाइनल में नाइजीरिया की ब्लेसिंग ओबोरूडुडू से तकनीकी श्रेष्ठता (0-11) के आधार पर हार का सामना करना पड़ा था, मैच में जीत के बाद ब्लेसिंग ओबोरूडुडू ने फाइनल में जगह बना ली थी जिसके चलते दिव्या को रेपचेज खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने लगातार दो मैच जीतकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. दिव्या काकरान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनकी जीत पर बधाई दी थी.

दिव्या ने क्या शिकायत की ?

अब कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान ने अरविंद केजरीवाल के बधाई पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना दर्द बयां किया है. दिव्या ने ट्वीट किया, ‘मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहेदिल से धन्यवाद, इसके साथ ही मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही हूं और यहीं अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हूँ लेकिन अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नही दी गई और न ही कोई मदद दी गई.’
दिव्या ने आगे कहा, ‘मैं आपसे बस इतना निवेदन करती हूं कि जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जो दिल्ली के होकर किसी ओर स्टेट से भी खेलते है, उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाए.’

दिव्या पहले भी बयां कर चुकी हैं अपना दर्द

बता दें ये पहली बार नहीं है जब दिव्या काकरान ने अरविंद केजरीवाल से अपनी शिकायत की हो. साल 2018 में एशियन गेम्स में जब दिव्या काकरान कांस्य पदक लेकर आई थीं तब भी उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपना दर्द जाहिर किया था. तब उन्होंने कहा था, ‘मैंने 19 साल की उम्र में देश को स्वर्ण पदक दिलाया और लगातार दिल्ली को 12 मेडल दिए. आपने कहा था कि मुझे भविष्य में मदद मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

 

Aanchal Pandey

Share
Published by
Aanchal Pandey

Recent Posts

जल्द श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके का न्योता स्वीकारा

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…

1 hour ago

बांग्लादेश के लिए कलंक है यूनुस! दिल्ली से ऐसी दहाड़ीं शेख हसीना, कांप उठा ढाका

भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…

1 hour ago

इकरा हसन के विधायक भाई ने योगी की पुलिस को दौड़ाया, कैराना में महा-बवाल!

इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…

1 hour ago

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

1 hour ago