नई दिल्ली: गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय टीम का सामना मजबूत सिंगापुर से हुआ था। सेमीफाइनल में हरमीत देसाई और साथियान गणानाशेखरन की डबल्स जोड़ी ने नाइजीरिया के बोडे ओबेयोडून और ओलाजिदे ओमोटायो को एक तरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर भारत को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी थी। दूसरे मैच में सिंगल्स का मुकाबला हुआ, जहा भारतीय दिग्गज अचंता शरत कमल ने 3-1 से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया था।इस मुकाबले की तीसरी भिडंत भी सिंगल्स की हुई जहां साथियान ने ओमोटायो को 3-1 से हराकर भारतीय टीम के लिए पदक पक्का कर लिया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंघम में हो रहा है। इसके पांचवें दिन भारत ने टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता है। भारत ने फाइनल मैच में सिंगापुर को 3-1 से हरा कर मेडल अपने नाम किया है। भारत के लिए डबल्स में साथियान ज्ञानशेखरन और हरमीत देसाई ने दमदार प्रदर्शन करते हुए योंग इजाक क्वेक और यू एन कोएन पैंग को हराया। मेन्स सिंगल्स के मुकाबले में हरमीत देसाई ने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल भारत के नाम किया।
टीम इवेंट के पहले डबल्स में साथियान और हरमीत की जोड़ी ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। उन्होंने सिंगापुर के यांग येक और यू पेंग की जोड़ी को 13-11, 11-7 और 11-5 से हराया है। इसके बाद सिंगल्स के मुकाबले में शरत कमल को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरे सिंगल्स में भारत ने जीत दर्ज की थी। इसमें साथियान ने 3-1 से जीत हासिल की और उन्होंने टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई। और आखिरी में हरमीत ने अपना सिंगल्स मैच जीता और भारत को गोल्ड दिलाया।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक वेटलिफ्टिंग इंवेंट में भारत को सात मेडल मिल चुके हैं, चौथे दिन हरजिंदर कौर ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 71 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, बता दें, हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एंड जर्क में 119 किलो का वजन उठाया था। मतलब उन्होंने कुल 212 किलो का भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। फिलहाल, भारत ने चौथे दिन तक कुल 12 मेडल हासिल कर लिए हैं, जिसमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और तीन ही ब्रॉन्ज मेडल हैं।’
कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…