नई दिल्ली: टेबल टेनिस में पुरुष एकल मुकाबले में साथियान ने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हरा कर जीत अपने नाम कर ली है। उन्होंने कांस्य पदक जीता। साथियान ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और शुरुआती तीनों सेट जीत थे, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और अगले तीन सेट जीत लिए। हालांकि, अंतिम सेट में साथियान ने जीत अपने नाम की।
60वां मेडल: शरत (गोल्ड )
59वां मेडल: सात्विक-चिराग (गोल्ड )
58वां मेडल: साथियान (ब्रॉन्ज)
57वां मेडल : लक्ष्य सेन (गोल्ड )
56वां मेडल: पीवी सिंधु (गोल्ड)
55वां मेडल: सागर अहलावत (सिल्वर)
54वां मेडल: त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद (ब्रॉन्ज)
53वां मेडल: अचंता शरत कमल- श्रीजा अकुला (गोल्ड)
52वां मेडल: महिला क्रिकेट टीम (सिल्वर)
51वां मेडल: किदांबी श्रीकांत (ब्रॉन्ज)
50वां मेडल: दीपिका पल्लीकल-सौरव घोषाल (ब्रॉन्ज)
49वां मेडल: शरत कमल-साथियान गणानाशेखरन (सिल्वर)
48वां मेडल: निकहत जरीन (गोल्ड)
47वां मेडल: अन्नू रानी (ब्रॉन्ज)
46वां मेडल: संदीप (ब्रॉन्ज)
45वां मेडल: अब्दुल्ला अबुबकर (सिल्वर)
44वां मेडल: एल्डोस पॉल (गोल्ड)
43वां मेडल: अमित पंघाल (गोल्ड)
42वां मेडल: नीतू (गोल्ड)
41वां मेडल: हॉकी (ब्रॉन्ज)
40वां मेडल: भाविना पटेल (गोल्ड मेडल)
39वां मेडल: सोनलबेन पटेल (ब्रॉन्ज मेडल)
38वां मेडल: रोहित टोकस (ब्रॉन्ज मेडल)
37वां मेडल: दीपक नेहरा (ब्रॉन्ज मेडल)
36वां मेडल: मोहम्मद हुसामुद्दीन (ब्रॉन्ज मेडल)
35वां मेडल: पूजा सिहाग (ब्रॉन्ज मेडल)
34वां मेडल: नवीन कुमार (गोल्ड मेडल)
33वां मेडल: विनेश फोगाट (गोल्ड मेडल)
32वां मेडल: रवि कुमार दाहिया (गोल्ड मेडल)
31वां मेडल: पूजा गहलोत (ब्रॉन्ज मेडल)
30वां मेडल: जैसमीन (ब्रॉन्ज मेडल)
29वां मेडल: पुरुष फोर्स टीम (सिल्वर मेडल)
28वां मेडल: अविनाश मुकुंद साबले (सिल्वर मेडल)
27वां मेडल: प्रियंका गोस्वामी (सिल्वर मेडल)
26वां मेडल: मोहित ग्रेवाल (ब्रॉन्ज)
25वां मेडल: दिव्या काकरन (ब्रॉन्ज)
24वां मेडल: दीपक पूनिया (गोल्ड)
23वां मेडल: साक्षी मलिक (गोल्ड)
22वां मेडल: बजरंग पूनिया (गोल्ड)
21वां मेडल: अंशू मलिक (सिल्वर)
20वां मेडल: सुधीर (गोल्ड)
19वां मेडल: मुरली श्रीशंकर (सिल्वर)
18वां मेडल: तेजस्विन शंकर (ब्रॉन्ज)
17वां मेडल: गुरदीप सिंह (ब्रॉन्ज)
16वां मेडल: तुलिका मान (सिल्वर)
15वां मेडल: सौरव घोषाल (ब्रॉन्ज)
14वां मेडल: लवप्रीत सिंह (ब्रॉन्ज)
13वां मेडल: मिक्स्ड बैडमिंटन टीम (सिल्वर)
12वां मेडल: विकास ठाकुर (सिल्वर)
11वां मेडल: पुरुष टेबल टेनिस टीम (गोल्ड)
10वां मेडल: महिला लॉन बॉल्स टीम (गोल्ड)
9वां मेडल: हरजिंदर कौर (ब्रॉन्ज मेडल)
8वां मेडल: विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)
7वां मेडल: सुशीला देवी (सिल्वर मेडल)
6वां मेडल: अचिंता शिउली (गोल्ड मेडल)
5वां मेडल: जेरेमी लालरिनुंगा (गोल्ड मेडल)
चौथा मेडल: बिंदियारानी देवी (सिल्वर मेडल)
तीसरा मेडल: मीराबाई चानू (गोल्ड मेडल)
दूसरा मेडल: गुरुराज पुजारी (ब्रॉन्ज मेडल)
पहला मेडल: संकेत महादेव सागर (सिल्वर मेडल)
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…