नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ी लगातार जलवा बिखेर रहे है. दरअसल, भारतीय महिला मुक्केबाजी निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने अपना मुकाबला जीत लिया है। निकहत जरीन ने लाइट फ्लाईवेट वर्ग (Women’s boxing light flyweight category) के क्वार्टर फाइनल में वेल्स की हेलेन जोन्स को हराकर सेमिफाइनल में जगह बना ली। मुक्केबाज निकहत ने इस मुकाबले में वेल्स की हेलेन जोन्स को 5-0 से हराया। जीत के साथ निकहत जरीन ने सेमिफाइनल में पदक जीतने के मकसद से मैदान में उतरेगी।
बता दें कि, बॉक्सर निकहत अपने अंतिम आठ मुकाबले जीतने वाले तीसरी भारतीय बॉक्सर हैं. वहीं, इसके अलावा निकहत जरीन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में पदक जीतने वाली करने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर हैं. निकहत जरीन के बाद अब लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) भी आज मैदान पर दिखेंगी. लवलीना बोर्गोहेन महिला लाइट मिडिलवेट वर्ग (Women’s light middleweight category) में क्वार्टर फाइनल खेलेंगी.
वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का छठा दिन भी भारत के लिए शानदार रहा. तुलिका मान (Tulika Mann) ने जूडो में भारत के लिए सिल्वर मेडल (Silver Medal) दिलाया. उन्होंने जूडो की विमेन्स 78 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. हालांकि, तुलिका को गोल्ड मेडल (Gold Medal) से चूक गईं. फाइनल मुकाबले में तुलिका मान को हार का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए अब तक मीराबाई चानू, जेरेमी लालरीनूंगा, अंचिता शेउली के अलावा लॉन बॉल टीम मेडल जीत चुकी है. इसके अलावा संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, गुरूराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर और लवप्रीत सिंह भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं.
Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…