नई दिल्ली: रवि दहिया ने कुश्ती में चौथा मेडल अपने नाम कर लिया है। कॉमन वेल्थ में भारत ने अब तक 32 पदक जीत लिए हैं। भारतीय पहलवान रवि दहिया ने मेंस फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के पहलवान को 10-0 से हराकर गोल्ड मेडल देश के नाम किया है। अविनाश […]
नई दिल्ली: रवि दहिया ने कुश्ती में चौथा मेडल अपने नाम कर लिया है। कॉमन वेल्थ में भारत ने अब तक 32 पदक जीत लिए हैं। भारतीय पहलवान रवि दहिया ने मेंस फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के पहलवान को 10-0 से हराकर गोल्ड मेडल देश के नाम किया है।
भारतीय एथलीट अविनाश साब्ले ने 3000मी स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में 8:11.20 मिनट में रेस को खत्म करके दूसरा स्थान हासिल किया।
अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने में एक और पदक पक्का कर लिया है। जी हाँ! इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आपको बता दें, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना पाई।
लॉन बॉल में पुरुष टीम (चार खिलाड़ी) को फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही भारतीय टीम को रजत पदक अपने नाम किया है। 14 एंड के बाद भारतीय टीम यह मैच 18-5 से हार गई थी। भारत के लिए सुनील बहादुर, नवनीत सिंह, चंदन कुमार सिंह और दिनेश कुमार की जोड़ी ने कमाल कर मेडल देश के नाम किया।
स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया
रजत : संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम
कांस्य : गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत